क्यों 'एंग्रीमैन' बना RPF जवान, बॉस सहित चलती ट्रेन में 4 पैसेंजर को गोलियों से भूना, शॉकिंग PHOTOS

Published : Jul 31, 2023, 09:44 AM ISTUpdated : Jul 31, 2023, 10:38 AM IST

RPF के जवान ने मामूली झगड़े के बाद गुस्से में जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सवार 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार(31 जुलाई) सुबह करीब 5 बजे महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास रनिंग 'जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन' में हुई।

PREV
18

मुंबई. रेलवे सुरक्षा बल(RPF) के एक जवान ने मामूली झगड़े के बाद गुस्से में जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सवार 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार(31 जुलाई) सुबह करीब 5 बजे महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास रनिंग 'जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन' में हुई इस घटना में सहायक उप-निरीक्षक(ASI) सहित 4 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि कांस्टेबल ने अपने ऑटोमेटिक वेपन से गोलीबारी की। ASI किलर आरपीएफ कांस्टेबल के सीनियर थे, जो उस समय ड्यूटी पर थे। पालघर मुंबई से लगभग 100 किमी दूर है।

28

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी RPF कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीना पर गोली चला दी।

38

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल चेतन कुमार दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

48

GRP और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को मीरा रोड पर पुलिस ने पकड़ लिया।

58

घटना सुबह 5.23 बजे जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी 5 कोच में हुई। आरोपी ने पहले एस्कॉर्ट ड्यूटी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई पर गोली चलाई। जब ट्रेन बोरीवली पहुंची, तो पहले से ही वहां मौजूद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि फायरिंग के बाद एक्सप्रेस को मीरा-रोड दहिसर में रोक दिया गया।

68

आरोपी पुलिस जवान को पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस पता कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चेतन ने फायरिंग कर दी?

78

वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर के मुताबिक, आरोपी आरपीएफ जवान गोलीबारी करके बोरीवली स्टेशन पर उतर गया था। लेकिन वहां पहले से ही पुलिस मौजूद होने से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें-किसान ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बना दिया पुलिस इंस्पेक्टर, पढ़िए MPSC एग्जाम में 28वीं रैंक लाने वाली क्रांति पवार की सक्सेस स्टोरी

88

आरोपी कांस्टेबल ने अपने सहकर्मी को गोली मारने के बाद यात्रियों को बंदूक की नोक पर धमका कर रखा। फिर चेन पुलिंगक करके दहिसर के पास उतर गया।

यह भी पढ़ें-केरल में 5 साल की बच्ची का किडनैप-रेप और मर्डर केस: प्रीस्ट्स ने क्यों खींचे अंतिम संस्कार से हाथ?

Recommended Stories