संजय भाडली बताते हैं कि राजन तिवारी जब 1991-92 में दिल्ली में काम करते थे, तब एक्टर दिवंगत इरफान खान और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के अलावा सुपर-30, बर्फी, पेज 3 और काइट्स जैसी फिल्मों के लेखक संजीव दत्ता इन सबकी एक टीम हुआ करती थी। ये सभी स्ट्रगल के समय के दोस्त रहे हैं।