Exclusive: जिंदगी-मौत से अकेले जूझ रहे इरफान खान और अनुभव सिन्हा के स्ट्रगल टाइम के फ्रेंड फिल्ममेकर राजन तिवारी

अपने समय के जानेमाने लेखक-निर्देशक और एक्टर राजन तिवारी मुंबई के एक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उन्हें दो हफ्ते पहले कॉर्डियक अरेस्ट आया था। तब से वे मीरा रोड स्थित फैमिली केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 20, 2023 8:22 AM IST / Updated: Jul 20 2023, 01:55 PM IST
15

मुंबई. दूरदर्शन सहित कई चैनलों के लिए टेलीफिल्म और शो बना चुके अपने समय के जानेमाने लेखक-निर्देशक और एक्टर राजन तिवारी मुंबई के एक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उन्हें दो हफ्ते पहले कॉर्डियक अरेस्ट आया था। तब से वे मीरा रोड स्थित फैमिली केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें एक परिचित प्रॉपर्टी एजेंट ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। वे मुंबई में अकेले रहते हैं। राजन तिवारी ने शाहरुख खान के साथ भी कोई प्रोजेक्ट किया था। राजन तिवारी के पुराने मित्र और फिल्म इंडस्ट्री में प्रॉडक्शन कंट्रोलर का काम करने वाले संजय सिंह भाडली ने asianetnews हिंदी से शेयर की उनकी हेल्थ से जुड़ी कुछ बातें…

25

संजय भाडली बताते हैं कि राजन तिवारी जब 1991-92 में दिल्ली में काम करते थे, तब एक्टर दिवंगत इरफान खान और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के अलावा सुपर-30, बर्फी, पेज 3 और काइट्स जैसी फिल्मों के लेखक संजीव दत्ता इन सबकी एक टीम हुआ करती थी। ये सभी स्ट्रगल के समय के दोस्त रहे हैं।

35

राजन तिवारी ने 1998 में विश्व प्रसिद्ध चीनी लेखक लू शुन की कहानी 'डायरी ऑफ ए मैड मैन' पर दूरदर्शन के लिए एक टेली फिल्म-बावले की डायरी बनाई थी। इसे काफी सराहा गया था। 

45

राजन तिवारी ने 2 गढ़वाली फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी की थीं। उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्रीज और शो बनाए। संजय सिंह भडाली कहते हैं-"दो महीने पहले उनकी पत्नी और बहू-बेटा कनाडा शिफ्ट हो गए हैं। उनमें कुछ फैमिली विवाद है या कुछ और वजह है, यह किसी को नहीं मालूम। लेकिन वे यहां हॉस्पिटल में अकेले जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है।"

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद में Hit And Run: क्यों मिस्ट्री बना हुआ है खूनी इस्कॉन ब्रिज?

55

कई गीत-नाटक और बुक लिख चुके राजन तिवारी की इस समय आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जाती है। संजय भडाली बताते हैं कि हॉस्पिटल का बिल दो-ढाई लाख रुपए हो गया है। अब हॉस्पिटल प्रबंधन भी उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में ले जाने का दबाव बना रहा है।

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद में Hit And Run:160 की स्पीड से जगुआर 9 लोगों को रौंदते हुए निकली, दिल दहलाने वालीं 10 PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos