मुंबई. यहां बारिश के बीच समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें एक महिला की मौत की वजह बन गईं। यह घटना 9 जुलाई की है, जिसमें एक महिला समुद्र की लहरों के साथ बह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इन तस्वीरों को दिखाने का मकसद आपको सचेत करना है, ताकि जब बारिश में झरने उफन रहे हों, समुद्र में ऊंचीं-ऊंचीं लहरें उठ रही हों, तो उनसे दूर रहें। यह महिला संडे शाम अपनी फैमिली के साथ बांद्रा के बैंड स्टैंड घूमने गई थी, तभी यह हादसा हुआ। अचानक 32 वर्षीय ज्योति सोनार समुद्र की ऊंची लहरों के साथ बह गई थी। 35 वर्षीय पति मुकेश और तीन बच्चे असहाय होकर उसे मरते देखते रहे। हालांकि वहां मौजूद एक शख्स की तत्परता से पति को बचा लिया गया।