मुंबई SHOCKING PHOTOS: पिकनिक पर पूरी फैमिली की जान जोखिम में आई, बच्चों-पति के सामने समुद्र में डूब गई महिला

मुंबई में बारिश के बीच समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें एक महिला की मौत की वजह बन गईं। इन तस्वीरों को दिखाने का मकसद आपको सचेत करना है, ताकि जब बारिश में झरने उफन रहे हों, समुद्र में ऊंचीं-ऊंचीं लहरें उठ रही हों, तो उनसे दूर रहें।

Contributor Asianet | Published : Jul 15, 2023 4:29 AM IST / Updated: Jul 15 2023, 10:01 AM IST

18

मुंबई. यहां बारिश के बीच समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें एक महिला की मौत की वजह बन गईं। यह घटना 9 जुलाई की है, जिसमें एक महिला समुद्र की लहरों के साथ बह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इन तस्वीरों को दिखाने का मकसद आपको सचेत करना है, ताकि जब बारिश में झरने उफन रहे हों, समुद्र में ऊंचीं-ऊंचीं लहरें उठ रही हों, तो उनसे दूर रहें। यह महिला संडे शाम अपनी फैमिली के साथ बांद्रा के बैंड स्टैंड घूमने गई थी, तभी यह हादसा हुआ। अचानक 32 वर्षीय ज्योति सोनार समुद्र की ऊंची लहरों के साथ बह गई थी। 35 वर्षीय पति मुकेश और तीन बच्चे असहाय होकर उसे मरते देखते रहे। हालांकि वहां मौजूद एक शख्स की तत्परता से पति को बचा लिया गया।

28

ज्योति और उनके पति मुकेश एक चट्टान पर बैठकर फोटो-वीडियो बनवा रहे थे। बच्चे इस पल को मोबाइल कैमरे में कैप्चर कर रहे थे। अचानक एक ऊंची लहर उठी और चट्टान से टकराई। इसके साथ ही कुछ ही सेकंड में महिला अपने परिवार से हमेशा के लिए दूर हो गई।

38

रबाले के गौतम नगर निवासी मुकेश एक निर्जीँ फर्म में टेक्नीशियन हैं। मुकेश के मुताबिक वे अपने तीन बच्चों और पत्नी ज्योति के साथ संडे मनाने बांद्रा के बैंड स्टैंड गए थे। इसी दौरान समुद्र से ऊंची-ऊंची लहरें उठीं। चौथी लहर में ज्योति का संतुलन बिगड़ गया। इससे वे दोनों चट्टान से फिसल गए।

48

मुकेश ने बताया कि उन्होंने ज्योति को की साड़ी पकड़ ली। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने उनका मजबूती से पैर पकड़ लिया। लेकिन ज्योति छूटकर समुद्र में समा गई। मुकेश ने रोते हुए कहा कि उन्होंने ज्योति की साड़ी मजबूती से पकड़ी थी, लेकिन वो साड़ी से फिसल गई।

58

समुद्र से उठी ऊंची लहर ज्योति को फैमिली की आंखों के सामने से समुद्र में खींचकर ले गई। मुकेश ने कहा कि उनके बच्चे मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। मुकेश को इस घटना से गहरा सदमा लगा है।

68

यह हादसा संडे शाम करीब 5.12 बजे हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की मदद से महिला का शव निकाला जा सका।

78

मुकेश के अनुसार, ज्योति और वे अपनी 12 साल की बेटी और 6 और 8 साल के बेटे हर पखवाड़े में एक बार पिकनिक मनाते थे। इस बार उन्होंने एक दोस्त का ऑटो किराए पर लिया था। संडे को उन्होंने जुहू चौपाटी जाने की फैसला किया था।

यह भी पढ़ें-मौत से पहले का Shocking Video: बच्चों ने मोबाइल में कैप्चर किया मां की मौत का आखिरी पल

88

हालांकि, हाई टाइड के कारण समुद्र तट पर प्रवेश प्रतिबंधित था, इसलिए रिवार ने भेलपुरी केंद्र में अपने भोजन का आनंद लेने का विकल्प चुना। फिर उन्होंने अपनी योजना बदली और बांद्रा की ओर चल पड़े, जहां ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें-मिल गया वो छेद, जहां से दिल्ली में घुस रहा यमुना की बाढ़ का पानी, सोशल मीडिया पर वायरल हैं ये 12 PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos