बालासाहेब ठाकरे के सपनों को नकली शिवसेना ने किया चूर-चूर, कांग्रेस में होगा इसका विलय: नरेंद्र मोदी

Published : May 15, 2024, 05:18 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 05:47 PM IST
Narendra Modi Rally in Maharashtra

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी में जनसभा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नकली शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे के सपनों को चूर-चूर कर दिया है। उसका कांग्रेस में विलय होना पक्का है।

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के डिंडोरी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को नकली शिवसेना कहा। उन्होंने कहा कि नकली शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे के सपनों को चूर-चूर कर दिया। इसका कांग्रेस में विलय होना पक्का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "NDA गठबंधन को कितनी बड़ी जीत मिलने जा रही है इसका पता यहां इंडी गठबंधन के एक बड़े नेता की बातों से भी चलता है। वो जानते हैं कि इंडी गठबंधन के मुख्य दल कांग्रेस इतनी बुरी तरह हार रही है कि उनके लिए मान्य विपक्ष बनना भी मुश्किल है। इसलिए यहां के इंडी अलायंस के नेता ने सभी छोटे-छोटे दलों को सुझाव दिया है कि चुनाव समाप्त होने के बाद कांग्रेस में विलय कर लें। यानी अपने-अपने शटर बंद कर देना चाहिए। उनको लगता है कि ये सभी दुकानें उस दुकान में मिल जाएंगी तो शायद इतना नंबर हो जाए कि वो मान्य विपक्ष बन जाएं। ये हाल है इनका।"

नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय पक्का

पीएम ने कहा, "ये नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी, इसका कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब ये नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा, मुझे सबसे ज्यादा याद बालासाहेब ठाकरे की आएगी। बाला साहेब जी कहते थे, जिस दिन लगा ये शिवसेना कांग्रेस बन गई है उस दिन शिवसेना समाप्त कर दूंगा। मतलब अब नकली शिवसेना का अता-पता भी रहने वाला नहीं है। मुझे लगता है अब ये जो विनाश हो रहा है, ये बाला साहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा।"

नकली शिवसेना ने बालासाहेब के सपनों को चूर-चूर कर दिया

नरेंद्र मोदी ने कहा, "नकली शिवसेना ने बाला साहेब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है। बाला साहेब ठाकरे का सपना था अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। बाला साहब का सपना था जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो। ये सपना पूरा हुआ, लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ ये नकली शिवसेना को हो रही है। कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठोकर मारी, नकली शिवसेना ने भी वही रास्ता चुना। कांग्रेस के लोग मंदिर के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। नकली शिवसेना एकदम चुप है। इनकी ये साझेदारी पाप की साझेदारी है। पूरे महाराष्ट्र के सामने इनका पाप एक्सपोज हो गया है।"

यह भी पढ़ें- मुसलमानों पर बजट का 15% हिस्सा खर्च करना चाहती है कांग्रेस, कर रही धर्म के आधार पर बंटवारा: नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा, “ये नकली शिवसेना वाले उस कांग्रेस को सिर पर उठाए घूम रहे हैं, जो कांग्रेस वीर सावरकर जी को दिन-रात गालियां देती है। यह देखकर और सुनकर महाराष्ट्र के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। नकली शिवसेना में अहंकार इतना आ गया है कि उनको महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं है। कांग्रेस के आगे घुटने टेकने वाली नकली शिवसेना को सजा देने का मन पूरे महाराष्ट्र ने बना लिया है।”

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों के घर छोड़ने की चौंकाने वाली वजहः मुंबई में 1 महीने में 82 बच्चे लापता, मायानगरी में हड़कंप
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर