
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के विधानसाभ चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। बीजेपी इस वक्त सामने आ रहे नतीजों के आधार पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसके देखकर ऐसा लग रहा है कि एकनाथ शिंदे औऱ अजित पवार जैसे उनके सहयोगियों का राजनीतिक समीकरण बिगड़ने वाला है। वैसे आज के चुनाव के जरिए इस बात का पता चला जाएगा कि आखिर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे में से किसका चमकेगा महाराष्ट्र की राजनीति का सिक्का।
महाराष्ट्र में जिस तरह से बीजेपी आगे चल रही है उसे देखकर पार्टी के कार्यालय मे जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र में महायुति के 200 से ज्यादा के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां लाई गई है। कई सारे मिठाइयों के डिब्बे कार्यालय में ले जाते हुए एक व्यक्ति को देख जा सकता है। बीजेपी महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता रह चुके अतुल शाह ने इन मिठाइयों को मंगवाया है। वहीं, इस वक्त नागपुर वेस्ट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं। अबतक जो रुझान सामने आए हैं उसके मुताबिक उनके गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है।
महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम के शुरुआत रुझानों से शिवसेना नेता संजय राउत नाराज होते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने महायुति की बढ़त पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है। वहीं, इससे पहले हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी जलेबियां बनने की तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थी। जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक महाविकास अघाड़ी की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में जलेबियों की मिठास, चुनावी परिणाम से पहले दिखीं जश्न की झलक
उद्धव बनाम शिंदे: असली शिवसेना कौन? क्या दिखाते हैं महाराष्ट्र के रुझान
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।