
मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम सरकारी एजेंसियां राज्य में हर एक्टिविटीज पर बारीकी से नजर रख रही हैं। चुनाव से पहले पूरे राज्य में चुनाव निगरानी दल SST की तैनाती की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को SST टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की। टीम ने संदेह के आधार पर एक कार को रोका, जिसमें तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई।
इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पाया गया कि जब्त की गई मुद्रा में अमेरिका और सिंगापुर डॉलर समेत कई देशों की मुद्राएं शामिल हैं। आरोपी ने दावा किया कि वह यह मुद्रा बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के लिए एयरपोर्ट से लेकर जा रहा था। कस्टम विभाग को जब्त मुद्रा को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है।
एक अन्य कार्रवाई में राज्य के उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से एक गाड़ी में 17 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। यह रकम कल्याण और मुरादाबाद के बीच पकड़ी गई, परंतु पूछताछ में ड्राइवर संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दे दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि जब्त एमाउंट चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग द्वारा 15 अक्टूबर को तारीखों की घोषणा के बाद से राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसी के तहत निगरानी और तलाशी अभियान जारी हैं। एसएसटी टीम पूरे प्रदेश में होने वाली आर्थिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। ताकि कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।
ये भी पढ़ें…
महाराष्ट्र के लाखों बुजुर्गों को नहीं मिल पाया घर से मतदान का मौका, जानें क्याें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुंबई के 15 समेत 28 डिप्टी SP-ACP अफसरों का ट्रांसफर
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।