मुंबई में कार से 10 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त, मिले अमेरिकी और सिंगापुर डॉलर

महाराष्ट्र चुनाव से पहले SST की बड़ी कार्रवाई: मुंबई में 10.8 करोड़ की विदेशी मुद्रा और उल्हासनगर में 17 लाख रुपये जब्त, चुनाव के दौरान सतर्क एजेंसियां निगरानी में जुटी।

मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम सरकारी एजेंसियां राज्य में हर एक्टिविटीज पर बारीकी से नजर रख रही हैं। चुनाव से पहले पूरे राज्य में चुनाव निगरानी दल SST की तैनाती की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को SST टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की। टीम ने संदेह के आधार पर एक कार को रोका, जिसमें तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

अमेरिका और सिंगापुर डॉलर की मिली करेंसी

इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पाया गया कि जब्त की गई मुद्रा में अमेरिका और सिंगापुर डॉलर समेत कई देशों की मुद्राएं शामिल हैं। आरोपी ने दावा किया कि वह यह मुद्रा बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के लिए एयरपोर्ट से लेकर जा रहा था। कस्टम विभाग को जब्त मुद्रा को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है।

Latest Videos

उल्हासनगर में 17 लाख रुपए कैस किए गए जब्त

एक अन्य कार्रवाई में राज्य के उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से एक गाड़ी में 17 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। यह रकम कल्याण और मुरादाबाद के बीच पकड़ी गई, परंतु पूछताछ में ड्राइवर संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दे दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि जब्त एमाउंट चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था।

कब होने हैं महाराष्ट्र में चुनाव और मतगणना?

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग द्वारा 15 अक्टूबर को तारीखों की घोषणा के बाद से राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसी के तहत निगरानी और तलाशी अभियान जारी हैं। एसएसटी टीम पूरे प्रदेश में होने वाली आर्थिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। ताकि कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।

 

ये भी पढ़ें…

महाराष्ट्र के लाखों बुजुर्गों को नहीं मिल पाया घर से मतदान का मौका, जानें क्याें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुंबई के 15 समेत 28 डिप्टी SP-ACP अफसरों का ट्रांसफर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप