महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुंबई के 15 समेत 28 डिप्टी SP-ACP अफसरों का ट्रांसफर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर, गृह विभाग ने 28 पुलिस उपाधीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है। मुंबई के 15 अधिकारी भी इस तबादले में शामिल हैं। जानिए कौन-कौन से अधिकारी नई जिम्मेदारियों पर तैनात हुए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए, राज्य के गृह विभाग ने पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। इनमें कुल 28 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनमें से 15 अधिकारी मुंबई पुलिस टीम में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

CID के डिप्टी एसपी तनवीर शेख को ACP बनाकर भेजा गया मुंबई

सीआईडी के डिप्टी एसपी तनवीर शेख को एसीपी नियुक्त कर मुंबई भेजा गया है, जबकि कोल्हापुर की डिप्टी एसपी प्रिया पाटिल को भी एसीपी बनाकर मुंबई स्थानांतरित किया गया है। कोल्हापुर के एसीपी मृत्युंजय हिरेमठ को कोल्हापुर में डिप्टी एसपी की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं शशिकांत माने को सीआईडी में डिप्टी एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह कुमुद कदम को नासिक में हाईवे पुलिस का डिप्टी एसपी बनाया गया है।

Latest Videos

महाराष्ट्र डीजीपी ने 300 से अधिक इंस्पेक्टरों का भी किया ट्रांसफर

चुनावों से पहले राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक ने 300 से अधिक पुलिस इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया है। 15 अक्टूबर से लागू आदर्श आचार संहिता के तहत इन तबादलों को जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा। ये ट्रांसफर प्रॉसेस चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद किया गया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

सेंसटिव एरिया की मानिटरिंग के बाद हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2024 में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर चुनाव आयोग से लेकर प्रदेश का पुलिस प्रशासन भी बेहद एक्टिव मोड में है। प्रदेश के हर सेंसटिव एरिया को लोकेट किया गया है। वहां की वर्तमान और पूर्व के चुनावों के दौरान की कानून व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद ये ट्रांसफार पोस्टिंग की गई है, ताकि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में मदद मिले और वोटिंग के दौरान किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े अथवा कोई असहज स्थिति न उत्पन्न हो। 

 

ये भी पढ़ें...

कौन ठाकरे परिवार का ये वारिस? जिसका देवेंद्र फडणवीस ने किया समर्थन

महाराष्ट्र चुनाव: प्रचार के दौरान इस दिग्गज नेता को आया हॉर्ट अटैक, जानें डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया