570 रुपए के बिजली बिल में महिला का मर्डर, अधिक बिल की शिकायत कर रहा था आरोपी

Published : Apr 25, 2024, 04:50 PM IST
bijali bill

सार

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने बिजली का बिल अधिक आने पर बिजली कंपनी में काम करने वाली एक महिला की हत्या कर दी। इस मामले से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

बारामती. महाराष्ट्र के बारामती क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 570 रुपए का बिजली बिल आने पर विद्युत वितरण कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। इस घटना से जिले में दहशत का महौल है। बताया जा रहा है कि महिला कार्यालय में अकेली थी, तभी आरोपी ने हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ये था मामला

घटना महाराष्ट्र के बारामती जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित गांव मोरगाव की बताई जा रही है। यहां अभिजीत पोटे नामक व्यक्ति ने बिजली वितरण कंपनी में कार्यरत 34 वर्षीय महिला रिंकू गोविंद बनसोडे की हत्या कर दी। महिला यहां करीब 10 साल से काम कर रही है। घटना के दौरान महिला अकेली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी का बिजली बिल 570 रुपए का आ गया था। जिससे मकान मालिक नाराज हो गया था। जिसके बाद वह बिजली विभाग पहुंचा और महिला से विवाद करने लगा, जिसके बाद उसने धारदार हथियार से करीब 16 बार वारकर महिला को मौत के घाट उतार दिया।

कई बार लेकर गया शिकायत

बताया जा रहा है कि व्यक्ति अधिक बिजली बिल के कारण परेशान था। वह कई बार बिल अधिक आने की शिकायत कर चुका था। लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं हो रहा था। ऐसे में जब इस बार भी उसका बिल अधिक आया और मकान मालिक ने उसे खरी खोटी सुना दी, तो वह बौखला गया। उसने बिजली विभाग पहुंचकर म​हिला कर्मचारी की ही हत्या कर डाली।

अस्पताल में हुई मौत

आरोपी युवक ने धारदार हथियार से सिर, हाथ और पैर पर कई बार वार किये, जिससे उसका पूरा शरीर कट गया और जगह जगह से खून निकल रहा था। जानकारी मिलने पर तुंरत महिला को पुणे के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सुंदरता में एक्ट्रेस से कम नहीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, देखें 10 फोटो

बिजली विभाग बोला बिल बराबर था

इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि जिस बिल के लिए आरोपी ने महिला कर्मचारी की हत्या की है। वह बिल बराबर था। उसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी। चूंकि आरोपी ने अप्रैल माह में 63 यूनिट का उपयोग किया था। इस कारण उसका 570 रुपए बिजली बिल आया था। गर्मी के कारण 30 यूनिट बिजली की खपत बढ़ गई थी। इसी कारण जितनी यूनिट जली उतना ही बिल आया था। बिल में कोई गड़बड़ नहीं थी।

यह भी पढ़ें: UP : बहन को Gold Ring और TV देना चाहता था भाई, पत्नी ने करवा दी पति की हत्या

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नशे में रफ्तार, सड़क पर मौत… मिहिर शाह केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा संदेश
बच्चों के घर छोड़ने की चौंकाने वाली वजहः मुंबई में 1 महीने में 82 बच्चे लापता, मायानगरी में हड़कंप