महाराष्ट्र के अकोला में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प: गाड़ियां जलाईं-पत्थर बरसाए, शहर में लागू 144 धारा

महाराष्ट्र में अकोला में गुटों में हुई हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। बता दें कि  मामूली से विवाद के चलते हालात इतने बिगड़ गए कि दो गुटों में हिंसा हो गई और दोनों ही समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 14, 2023 4:16 AM IST / Updated: May 14 2023, 10:17 AM IST

अकोला. महाराष्ट्र में अकोला में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए और आगजनी और पत्थरबाजी होने लगी। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया। हलांकि घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंचा और स्थिति को काबू में किया गया। वहीं अब इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है।

देर रात कई गाड़ियों कर दिया आग के हवाले

Latest Videos

दरअसल, यह मामला शनिवार देर रात का है। जहां दो समुदाय में एक अफवाह की वजह से तनावपूर्ण हाालत पैदा हो गया। सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद देर रात दो समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7-8 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस को उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

इंस्टाग्राम के वीडियो पोस्ट से मचा हंगामा

घटना में 2 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर किसी ने कोई विवादित पोस्ट कर थी, इसके चलते कई लोग इकट्ठा होकर पुलिस थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन इसी दौरान अचानक से भीड़ बेकाबू हो गई और तोड़फोड़ करने के साथ-साथ हंगामा करने लगे

अकोला एसपी ने कहा-खंगाले जा रहे हिंसा वाली जगह के सीसीटीवी

मामले की जांच कर रहे अकोला एसपी संदीप घुगे ने कहा कि इस समय हालात नियंत्रण में हैं, स्थिति पर काबू कर लिया गया है। भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल की तैनाती है। वहीं घटना के संबंध में गलत अफवाह फैलाने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। साथ ही मौके पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिसके आधार पर आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अकोला हिंसा का वीडियो वायरल

अकोला में दो गुटों के बीच हुए हिंसा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो गुटों के लोग कैसे एक दूसरे पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वाहनों और घरों की तोड़फोड़ कर आगजनी करने लगे।

कुछ दिन पहले ही अकोला के अकोट इलाके में हुई थी हिंसा

बता दें कि अकोला में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले ही अकोला में इस तरह की घटना हुई थी। जहां अकोट फाइल इलाके में भी दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें घरों और सरकारी इमारतों की तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा मचाया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट