NCP अध्यक्ष पद का मुद्दाः शरद पवार ने मानी कमेटी की बात, वापस लिया इस्तीफा, बोले- भावनाओं का नहीं कर सकता अपमान

Published : May 05, 2023, 11:57 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 06:56 PM IST
sharad pawar

सार

शरद पवार के इस्तीफे से उपजे राजनीति संकट के बीच शुक्रवार को NCP की 16 सदस्यीय कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई। इसमें कमेटी ने एक सिरे से शरद पवार का इस्तीफा खारिज कर दिया।

मुंबई (mumbai). एनसीपी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने 2 मई के दिन अचानक से अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी। पर पार्टी कार्यकर्ताओं और कोर कमेटी के फैसले के चलते उन्हें 4 दिन बाद ही अपना इस्तीफा वापस लेना पड़ा। पवार ने शुक्रवार की शाम को एक प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अपना इस्तीफा वापस लेते हुए पवार ने कहा कि- मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की कोर कमेटी की मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं। शरद पवार द्वारा अपना इस्तीफा वापस लेने की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। हालांकि शरद पवार की इस कान्फ्रेंस के दौरान अजित पवार दूर रहे।

राजनीतिक संकट को निपटाने के लिए हुई थी बैठक

शरद पवार के इस्तीफे से उपजे राजनीति संकट के बीच शुक्रवार को NCP की 16 सदस्यीय कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई। इसमें कमेटी ने एक सिरे से शरद पवार का इस्तीफा खारिज कर दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। बाकी सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया और पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। पवार से अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध किया गया। कमेटी के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में जश्न है।

पढ़िए NCP को लकर क्या राजनीति चल रही है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार के रिजाइन देने के बाद से पार्टी के लिए नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया था। जिसकी मीटिंग शुक्रवार 5 मई को मुंबई में रखी गई। शुक्रवार को हुई इस मीटिंग में एनसीपी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कमेटी के सामने शरद पवार का इस्तीफा खारिज करने का प्रस्ताव पेश किया और उनसे फैसला वापस लेने की बात कहीं। नेता प्रफुल्ल पटेल की बातों का कमेटी के बाकी मेंबर ने भी सपोर्ट किया और इस्तीफा नामंजूर किया।

दरअसल, पार्टी नेता और कार्यकर्ता किसी कीमत पर शरद पवार को अध्यक्ष पद छोड़ने नहीं देना चाहते हैं। पार्टी कोर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद प्रफुल्ल पटेल मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर से बाहर आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग में हुए फैसले की जानकारी दी।

प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया को बताया कि शरद पवारजी ने लोगों को सूचना दिए बिना फैसला लिया था। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग पर कमेटी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया। कमेटी ने उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने की अपील की है।

उत्तराधिकारी चुनने की चर्चाओं पर लगा विराम

मुंबई में पूरी हुई एनसीपी की 16 सदस्यीय कमेटी की बैठक में पार्टी शरद पवार के स्थान पर फिलहाल किसी भी उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने फिलहाल सर्वसम्मति से शरद पवार के अध्यक्ष पद से दिए गए इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने शरद पवार से ही पार्टी का प्रेसिडेंट बने रहने की रिक्वेस्ट की है।

पार्टी और देश को शरद पवार जैसे नेता की जरूरत

प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे शरद पवार से मिलकर रिक्वेस्ट करेंगे वे अपने फैसले पर विचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी और देश को पवार जैसे नेता की जरूरत है। पवार देश के सम्मानीय नेताओं में से एक है। उनके फैसले को वापस लेने की कई लोगों ने मांग की थी, हम उनकी भावानाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

शरद पवार भी कह चुके थे कोर कमेटी बात मानने की बात

अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं के पवार के इस्तीफे के लगातार विरोध करने के बाद शरद पवार भी कह चुके थे कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए कोर कमेटी जो भी फैसला लेगी, वह उसका सम्मान करेंगे। हालांकि कोर कमेटी ने किसी अन्य नेता का नाम नहीं लिया है। अब यह देखना होगा कि शरद पवार क्या निर्णय लेते है।

इन नेताओं के नामों की हुई थी चर्चाएं

शरद पवार के इस्तीफा देने के बाद से ही नए अध्यक्ष चुनने की चर्चाएं तेज हो गई थी। कयास लगाए जा रहे थे की कोर कमेटी बैठक में पार्टी के लिए किसी नेता को चीफ चुन लिया जाएगा। इस मीटिंग से पहले पार्टी के कुछ नेताओं के नाम की चर्चा चल रही थी जिनको यह कमान सौंपी जा सकती थी। इसमें परिवार के साथ कुछ बाहरी नेताओं को नाम सामने आ रहे है। जानिए इन नेताओं के बारे में…

बेटी सुप्रिया सुले

इस कड़ी में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का नाम भी सामने आ रहा है। जब से पवार ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया तभी से लगभग उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत एक तरह से बेटी को सौंप दिया।

भतीजे अजित पवार

वहीं दूसरी तरफ पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का नाम भी अध्यक्ष पद की रेस में शामिल है। जहां सभी नेता शरद पवार को मनाने में लगे थे तो वहीं अजित ने कहा था कि पवार साहब ने जो फैसला लिया है वह उसे वापस नहीं लेंगे। वे हमेंशा एनसीपी के मुखिया रहेंगे और जो नया चीफ बनेगा वह उनके मार्गदर्शन में काम करेगा। इनके अलावा बाहर से भी कुछ नाम आ रहे हैं जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और पूर्व कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के नाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़े- शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, भतीजे अजित पवार का बयान...चाचा अब फैसला कर चुके

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी