
मुंबई. महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति के कद्दावर नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख्य शरद पवार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। शरद पवार के इस फैसले से महाराष्ट्र की सिसायत में भूचाल आ सकता है। क्योंकि अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी हैं कि अब पवार की राजनीतिक विरासत का वारिस कौन होगा।
सुप्रिया या अजित...किसे मिलेगा 'पवार का पावर'
शरद पवार के ऐलान करते ही अब महाराष्ट्र और देश की राजनीति में यह चर्चाएं गरमा गई हैं कि शरद पवार के बाद कौन एनसीपी अध्यक्ष बनेगा। क्योंकि राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए एक नहीं परिवार को दो लोग दावेदार हैं। पहला नाम शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले का है जिसे पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है। वहीं दूसरे नंबर शरद पवार के भतीजे और एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार का नाम भी चर्चा में चल रहा है। अब ऐसे में देखना होगा कि पवार अपना पावर बेटी या भतीजे को देते हैं। या फिर कोई नया नाम नया चेहरा होगा जिसे पार्टी की बागडोर दी जाएगी। फैसला जो भी हो, लेकिन आने वाले दिनों में एनसीपी और महाराष्ट्र की सियासत दिलचस्प होगी।
महाराष्ट से दिल्ली तक शरद पवार की विरासत की चर्चा
82 साल के शरद पवार सियासत के ऑलरउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक उनकी चर्चा होती है। उनके एक बयान से दोनों ही जगह सियासत गरमा जाती है। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर देश में केंद्रीय मंत्री तक रहे। लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी पार्टी की विरासत यानि उत्तरधिकारी का ऐलान नहीं किया है। क्योंकि उनके सामने हमेशा ही एनसीपी के उत्तराधिकारियों में 2 नाम आते रहे हैं। पहला नाम है उनकी बेटी सुप्रिया सुले और दूसरा नाम है उनके भतीजे अजित पवार का है। अब देखना होगा वह अपनी एनसीपी की गद्दी आखिर में किसे सौंपते हैं
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।