महाराष्ट्र के जालना मार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हो गए। साथ ही स्कॉर्पियो कार की दुर्घटना में 3 लोगों की मौत की भी सूचना है। जानें पूरी घटना।
महाराष्ट्र। शुक्रवार को वाडीगोद्री-जालना मार्ग पर उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया , जब एक रोडवेज बस और संतरे से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, 18 अन्य घायल हैं, जिनमें 6 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना शाहपुर के पास हुई जब बस गेवराई से जालना की ओर जा रही थी। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक करने के चक्कर में इतनी बड़ी दुर्घटना करा बैठा। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।
वाडीगोद्री-जालना मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
वाडीगोद्री-जालना मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के बाद हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में कराया। इसके बाद ट्रैफिक जाम खुला। इलाकाई पुलिस के अनुसार अंबाजोगाई परिवहन निगम की बस शुक्रवार को सवारियों को लेकर जालना जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नही है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण खत्म हो गया था। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य मे जुट गए। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में मौसमी व संतरा लदा था। बताया जा रहा है कि ट्रक जालना से बीड जा रहा था। पुलिस की माने जिस समय हादसा हुआ उस समय महामंडल की बस में कुल 24 यात्री सवार थे।
स्कॉर्पियो-SUV की टक्कर में 3 की मौत
इसके अलावा शनिवार को पुणे की ओर जा रही एक कार से स्कॉर्पियो एसयूवी के टकराने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा अहमदनगर रोड पर लिम्बेजलगांव इलाके में टोल बूथ के पास हुआ। शुरुआती जांच से पता चलता है कि स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में था और डिवाइडर पार कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। मृतकों में अमरावती के इंजीनियर अजय देसरकर भी शामिल हैं, जो अपने परिवार के साथ पुणे जा रहे थे।
ये भी पढ़ें...
लेडी डॉन का कनेक्शन: एयर इंडिया क्रू मेंबर मर्डर केस में नया मोड़
4 दिन से बाहर नहीं दिखी बिजिनेसमैन फेमिली, बहन ने आकर खोला दरवाजा तो रह गई शॉक्ड