4 दिन से बाहर नहीं दिखी बिजिनेसमैन फेमिली, बहन ने आकर खोला दरवाजा तो रह गई शॉक्ड

महाराष्ट्र के धुले के प्रमोद नगर में एक परिवार के चार सदस्य, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस सामूहिक आत्महत्या या अन्य कारणों की जांच कर रही है। घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।

rohan salodkar | Published : Sep 20, 2024 6:19 AM IST

धुले (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के धुले जिले देवपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत समर्थ कॉलोनी के प्रमोद नगर इलाके में उनके घर में गुरुवार को एक संपन्न कारोबारी परिवार के 4 मेंबर अपने घर में मृत पाए गए। जिससे पूरे इलाके में दहशत और दुख का माहौल बन गया है। मृतकों में परिवार के मुखिया प्रवीण मानसिंह गिरासे, उनकी पत्नी गीता प्रवीण गिरासे और उनके दो बच्चे मितेश और सोहम शामिल हैं। प्रवीण गिरासे एक कृषि उर्वरक (खाद) विक्रेता थे, जबकि उनकी पत्नी एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं।

फांसी के फंदे से लटका मिला घर का मुखिया, फर्श पर पड़े थे तीन शव

Latest Videos

धुले डिस्ट्रिक के देवपुर थाने पुलिस के अनुसार परिवार की मौत 3 से 4 दिन पहले ही हो चुकी थी, क्योंकि घर से तेज दुर्गंध आ रही थी। प्रवीण गिरासे का शव फांसी से लटका हुआ पाया गया, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि प्रवीण ने आत्महत्या की है, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।

मॉस सुसाइड या कुछ और, अभी स्पष्ट नहीं

घटना के पीछे का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) का मामला मानकर जांच कर रही है। गिरासे का घर 4 दिनों से बंद था, जिससे आसपास के लोगों को शक हुआ। पुलिस ने बताया कि घर के काम के लिए आने वाली महिला भी दो बार यह सोचकर वापस चली गई कि परिवार अपने पैतृक गांव चला गया होगा।

चार दिन से बाहर नहीं दिखा था बिजिनेशमैन और उसका परिवार

जब आसपास के लोगों को चार दिन बाद भी घर से कोई आवाज नहीं सुनाई दी, तो कुछ लोगों ने प्रवीण गिरासे की बहन संगीता को इसकी सूचना दी। गुरुवार सुबह जब संगीता ने दरवाजा खोला तो प्रवीण का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखा और उसकी पत्नी व बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले। पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना से आस-पास के लोग हैं स्तब्ध

यह घटना धुले के लोगों के लिए चौंकाने वाली है, क्योंकि यह परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सामूहिक आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है। जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। पुलिस ने बताया कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

 

ये भी पढ़ें...

लेडी डॉन का कनेक्शन: एयर इंडिया क्रू मेंबर मर्डर केस में नया मोड़

दंपति से धोखे की SHOCKING कहानी: नवजात बच्चे की जगह डॉ. ने मां को थमाया चिल्लर

Share this article
click me!

Latest Videos

Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election 2024: Donald Trump और Kamala Harris में हुआ टाई तो कौन बनेगा राष्ट्रपति?
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन