लेडी डॉन का कनेक्शन: एयर इंडिया क्रू मेंबर मर्डर केस में नया मोड़

जनवरी में एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या की साजिश में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने एक गैंगस्टर की महिला साथी, काजल खत्री को गिरफ्तार किया है, जो लेडी डॉन के नाम से मशहूर है। हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 12:56 PM IST

मुंबई: इस साल जनवरी में एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर की हत्या की साजिश रचने के मामले में जेल में बंद एक गैंगस्टर की महिला साथी को गिरफ्तार किया गया है। नोएडा में जिम के बाहर सूरज मान (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लेडी डॉन के नाम से मशहूर काजल खत्री को गिरफ्तार किया गया है। काजल गैंगस्टर कपिल की साथी है। पुलिस के मुताबिक, कपिल के कहने पर ही एक दूसरे गैंगस्टर परवेश के भाई सूरज मान की हत्या की गई थी। 

19 जनवरी को एयर इंडिया के कर्मचारी सूरज मान जब नोएडा में अपने घर के पास जिम जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। मृतक एमसीओसीए मामले में जेल में बंद नीरज बवाना गिरोह के एक सक्रिय सदस्य परवेश मान का भाई था। 

Latest Videos

पुलिस ने पाया कि सूरज का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और हत्या जुलाई 2018 में शुरू हुए लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के सदस्य परवेश और कपिल मान के बीच दुश्मनी का नतीजा थी। पुलिस ने कहा कि कपिल मान के पिता की हत्या के पीछे परवेश मान का हाथ था और बदला लेने के लिए ही हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस ने कहा कि काजल खत्री हत्या के मामले में वांछित थी और उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देने वाले को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। कपिल के फरार होने के बाद से गैंग का कामकाज काजल ही संभाल रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts