तीसरी बेटी के जन्म पर खौफनाक सजा, CCTV में कैद हुई पति की हैवानियत

Published : Dec 28, 2024, 02:56 PM IST
Married woman burnt in Maharashtra

सार

महाराष्ट्र के परभणी में तीसरी बेटी के जन्म पर पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया। यह खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें महिला की मौत हो गई।

परभणी। महाराष्ट्र के परभणी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीसरी बेटी के जन्म से नाराज पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया। इस खौफनाक वारदात में महिला की मौत हो गई। घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो पाई।

तीसरी बेटी पैदा होने के बाद लगातार पत्नी को मारता था ताना

यह घटना परभणी के गंगाखेड़ नाका इलाके में 26 दिसंबर की रात हुई। आरोपी कुंडलिक उत्तम काले ने अपनी पत्नी मैना कुंडलिक काले (34) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोप है कि उत्तम कुंडलिक तीसरी बेटी के पैदा होने से नाराज था और इसी को लेकर वह पत्नी को लगातार ताने मारता था। इसी वजह से घर में कलह भी होती थी।

अस्पताल में मैना ने तोड़ा दम

आग लगते ही मैना मदद के लिए चीखने लगी। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे, लेकिन तब तक मैना बुरी तरह झुलस चुकी थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के इलाज शुरू करने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतका की बहन ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

घटना के बाद पीड़िता की बहन ने गंगाखेड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति कुंडलिक काले को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया

इस घटना ने समाज को एक बार फिर झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि बेटियों को बोझ समझने की मानसिकता बदलने की जरूरत है। बेटियों के सम्मान और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कानून को सख्ती से लागू करने की मांग उठ रही है। यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है। बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाना और समानता का माहौल बनाना अब और भी जरूरी हो गया है।

 

ये भी पढ़ें…

दगाबाज दोस्त से दगाबाजी-जेल से छूटे आरोपी ने पूरी की बदले की कसम, पढ़ें पूरी खबर

युवती को किया गर्भवती, हड़पे 45 लाख और फिर ले ली जान: लिव-इन पार्टनर का काला सच

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी