तीसरी बेटी के जन्म पर खौफनाक सजा, CCTV में कैद हुई पति की हैवानियत

महाराष्ट्र के परभणी में तीसरी बेटी के जन्म पर पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया। यह खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें महिला की मौत हो गई।

परभणी। महाराष्ट्र के परभणी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीसरी बेटी के जन्म से नाराज पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया। इस खौफनाक वारदात में महिला की मौत हो गई। घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो पाई।

तीसरी बेटी पैदा होने के बाद लगातार पत्नी को मारता था ताना

यह घटना परभणी के गंगाखेड़ नाका इलाके में 26 दिसंबर की रात हुई। आरोपी कुंडलिक उत्तम काले ने अपनी पत्नी मैना कुंडलिक काले (34) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोप है कि उत्तम कुंडलिक तीसरी बेटी के पैदा होने से नाराज था और इसी को लेकर वह पत्नी को लगातार ताने मारता था। इसी वजह से घर में कलह भी होती थी।

Latest Videos

अस्पताल में मैना ने तोड़ा दम

आग लगते ही मैना मदद के लिए चीखने लगी। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे, लेकिन तब तक मैना बुरी तरह झुलस चुकी थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के इलाज शुरू करने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतका की बहन ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

घटना के बाद पीड़िता की बहन ने गंगाखेड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति कुंडलिक काले को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया

इस घटना ने समाज को एक बार फिर झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि बेटियों को बोझ समझने की मानसिकता बदलने की जरूरत है। बेटियों के सम्मान और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कानून को सख्ती से लागू करने की मांग उठ रही है। यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है। बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाना और समानता का माहौल बनाना अब और भी जरूरी हो गया है।

 

ये भी पढ़ें…

दगाबाज दोस्त से दगाबाजी-जेल से छूटे आरोपी ने पूरी की बदले की कसम, पढ़ें पूरी खबर

युवती को किया गर्भवती, हड़पे 45 लाख और फिर ले ली जान: लिव-इन पार्टनर का काला सच

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP