सार

बैतूल में गर्भवती युवती की मौत ने लिव-इन रिलेशनशिप और ठगी का पर्दाफाश किया। आरोपी युवक गिरफ्तार, संपत्ति हड़पने की थी साजिश। पढ़ें पूरी खबर।

बैतूल। महाराष्ट्र के बैतूल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पांच महीने की गर्भवती युवती की मौत ने लिव-इन रिलेशनशिप की आड़ में ठगी और लालच की साजिश का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पवन पवार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अस्पताल में छोड़ा, फिर फरार 

14 दिसंबर को बेसुध हालत में युवती को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके साथ आए युवक ने जल्दबाजी में अस्पताल छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इलाज के दौरान अगले दिन 15 दिसंबर को युवती की मौत हो गई। 

परिवार ने 45 लाख रुपए लेने का लगाया आरोप

मृतका के परिवार ने बताया कि युवती अपने रिटायर्ड पिता के बैंक खाते की देखरेख करती थी। खाते में 90 लाख रुपये थे, लेकिन अब केवल 45 लाख रुपये बचे हैं। परिवार ने आरोप लगाया कि जिस लड़के के साथ लड़की लिव इन में थे, उसी ने उसके 45 लाख रुपए निकलवा कर हड़प लिए।

फर्जी पहचान पत्र बनवाकर किया फर्जीवाड़ा 

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने दो फर्जी पहचान पत्र बनवाकर युवती की संपत्ति का गबन किया। उसने युवती के खाते से आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर दो लग्जरी कार और एक स्कूटी खरीदी। वह युवती के पैसे से लग्जरी लाइफ जी रहा था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने आरोपी प्रेमी का कबूलनामा 

पुलिस ने आरोपी पवन पवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से फर्जी दस्तावेज, दो कार और एक स्कूटी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने युवती की संपत्ति हड़पने और अपने अपराधों को कबूल कर लिया। पूछताछ के जरिए पुलिस उसका बैकग्रांउड खंगालने की कोशिश कर रही है। 

पुलिस की जांच जारी 

इस मामले में ये एक बात स्पष्ट हो गया है कि पवन पवार का मकसद युवती से प्यार नहीं, बल्कि उसकी संपत्ति हड़पना था। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह की ठगी अन्य महिलाओं के साथ भी की हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान और आरोपी की ठगी के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। इस घटना ने न केवल युवती की जिंदगी खत्म की, बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप की आड़ में बढ़ती ठगी की ओर भी ध्यान खींचा है। 

 

ये भी पढ़ें…

पहले धक्का- फिर चाकू से 18 वार और आखिर में काटा गला, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

सिहोर में ससुर को दामाद ने पत्थर से कूंच डाला, साले ने पकड़वाया, बताई ये वजह