दगाबाज दोस्त से दगाबाजी-जेल से छूटे आरोपी ने पूरी की बदले की कसम, पढ़ें पूरी खबर

नागपुर में हत्या आरोपी ऋचेस सिक्कलवार ने अपने पूर्व सहयोगी कुलदीप चव्हाण की पत्थर मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण किया। पढ़ें पूरी खबर।

नागपुर। पैसों के विवाद और दोस्ती में खटास ने एक और दिल दहला देने वाली हत्या को जन्म दिया। महाराष्ट्र के नागपुर अंतर्गत अजनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात ऋचेस सिकलवार ने अपने पुराने दोस्त कुलदीप चव्हाण की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और फिर खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के सामने उसने कहा कि उसकी कसम पूरी हो गई।

घटना की असली वजह क्या है?

यह घटना अजनी के रेलवे क्वार्टर परिसर स्थित अविनाश ग्राउंड के पास हुई। ऋचेस, जो हाल ही में नागपुर सेंट्रल जेल से हत्या के एक मामले में छूटकर बाहर आया था, अपने दोस्त कुलदीप से पैसे मांग रहा था। दोनों शराब के नशे में थे, तभी पैसों को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। ऋचेस ने पत्थर से कुलदीप का सिर इस तरह कुचला कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Latest Videos

हत्या के बाद आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

हत्या के तुरंत बाद, आरोपी ऋचेस सिकलवार अजनी पुलिस थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। रिचेश सिक्कलवार ने पुलिस को बताया कि कुलदीप चव्हाण ने उसे 2018 में एक हत्या के मामले में फंसाया था। उसने अपने द्वारा की गई पहली हत्या के लिए भी कुलदीप चव्हाण को ही जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने बताया कि सिक्कलवार ने दावा किया कि उसने कुलदीप चव्हाण को जान से मारने की कसम खाई थी। उसने कुलदीप चव्हाण को बहला-फुसलाकर अजनी रेलवे क्वार्टर के पास एक सुनसान जगह पर ले गया था। वहां दोनों ने शराब पी और फिर रिचेश ने कुलदीप की हत्या कर अपनी कसम पूरी कर सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?

अजनी थाना प्रभारी नितिन राजकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक कुलदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद रिचेश अजनी पुलिस थाने पहुंच गया और हत्या करने की बात पुलिस को बताई।

क्या है इस घटना के पीछे की असली वजह?

मारा गया युवक कुलदीप चव्हाण भी आपराधिक प्रवृत्ति का था, जिसके खिलाफ चोरी और दंगे के कई मामले दर्ज थे। दोनों शराब पीने के आदी थे और इसी लत ने उनकी दोस्ती को एक खतरनाक मोड़ पर पहुंचा दिया था। अजनी पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके। दो महीने पहले ही रिचेश नंदनवन के एक हत्या के मामले में जेल से छूट कर बाहर आया है। उसके बाद से ही वह कुलदीप को पैसे मांग रहा था।

 

ये भी पढ़ें…

युवती को किया गर्भवती, हड़पे 45 लाख और फिर ले ली जान: लिव-इन पार्टनर का काला सच

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद इस किशोर ने 3 किमी समुद्री तैराकी में रचा इतिहास

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव