महाराष्ट्र CM पद पर सस्पेंस अभी भी बरकरार, शिंदे ने गांव से चला एक और दांव

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के बाद भी महायुति में CM पद को लेकर गतिरोध जारी है। एकनाथ शिंदे के गांव लौटने से राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। क्या बीजेपी के शपथ ग्रहण की तारीख के ऐलान से स्थिति स्पष्ट होगी?

Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के एक सप्ताह बाद भी महायुति गठबंधन मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला नहीं कर सका है। अमित शाह के साथ महायुति नेताओं की मीटिंग के अगले दिन विधायक दल की मीटिंग को रद्द कर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अपने गांव चले जाने राजनैतिक पारा और चढ़ गया है। विधायक दल की मीटिंग नहीं हो पाने की वजह से नए नेता का चुनाव नहीं हो पा रहा और लगातार संवैधानिक संकट गहरा रहा। हालांकि, बीजेपी के शपथ ग्रहण की तारीख के ऐलान के बाद स्थितियां कुछ साफ होती दिख रही है। रविवार को शिवसेना प्रमुख व कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री का फैसला सबको मान्य है। यह सरकार जनता की सरकार होगी और मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है।

मीटिंग रद्द कर शिंदे अचानक गांव सतारा गए

दरअसल, गुरुवार को अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की चली कई घंटों की मीटिंग के अगले दिन विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई थी। लेकिन मीटिंग रद्द करते हुए शिंदे अचानक अपने गांव सतारा चले गए। वह कई दिनों से सतारा गांव में ही हैं। उनके मुंबई नहीं आने की वजह से बीजेपी विधायक दल की मीटिंग बार-बार टाली जा रही है। शनिवार को अचानक राजनीतिक पारा चढ़ा जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र की नई सरकार के सीधे शपथ ग्रहण की तारीख तय करने हुए ऐलान किया कि 5 दिसंबर को शाम पांच बजे शपथ होगा। नए नेता का चुनाव नहीं होने और शपथ की तारीख तय होने से तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। शपथ की तारीख तय होने के बाद महायुति के गठबंधन में शामिल एनसीपी नेता अजीत पवार ने यह दावा कर एकनाथ शिंदे को दरकिनार कर दिया कि बीजेपी से ही अगला मुख्यमंत्री होगा।

Latest Videos

अब गांव में मीडिया से शिंदे ने क्या कहा?

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में सोमवार को नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा। यह सरकार जनता की सरकार है। मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है। पीएम मोदी और अमित शाह, मुख्यमंत्री पर अंतिम फैसला लेंगे। भाजपा विधायक कल बैठक कर रहे हैं। इस पर फैसला हो जाएगा। चिंता मत करो। शिंदे ने कहा कि चुनाव प्रचार के बाद वे थक गए थे और आराम करने के लिए सतारा आए थे। उन्होंने कहा: मैं हमेशा अपने गांव आता हूं। जब मैंने पिछले सप्ताह ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है तो कोई भ्रम क्यों होना चाहिए? मैंने पहले ही कहा है कि भाजपा नेतृत्व द्वारा सीएम पद पर लिया गया निर्णय मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा और मेरा पूरा समर्थन होगा।

महायुति के पास सबसे अधिक सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों पर हुए चुनाव में सबसे अधिक महायुति गठबंधन ने हासिल की है। महायुति को 230 सीटें मिली है। इसमें सबसे अधिक 132 सीटें बीजेपी ने जीती है।

यह भी पढ़ें:

एकनाथ शिंदे को अजीत पवार ने दिया बड़ा झटका, कर दिया बड़ा ऐलान, बीजेपी हुई खुश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi