
मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर गरमा गई है। जल्द ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। राजनीतिक हलचल है कि बहुत जल्द एनसीपी नेता अजित पवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि उनके साथ उनकी पार्टी के ही ऐसे 30 से 40 विधाक हैं जो एनसीपी का साथ छोड़ने वाले हैं। खबरें तो ऐसी भी हैं कि इन विधायकों ने शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दे दिया है। हालांकि यह चर्चा अभी मीडिया में चल रही हैं।
बीजेपी में अजित पवार के जाने पर क्या बोले एनसीपी चीफ शरद पवार
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बयान भी सामने आया है। जब पत्रकारों ने अजित पवार का बीजेपी में शामिल होने पर सवाल किया तो उन्होंने कह-यह अभी मीडिया में चर्चा है, अभी एनसीपी के अंदर ऐसी कोई बात नहीं है। हम पार्टी के सभी सदस्य आपस में बैठकर चर्चा करेंगे कि पार्टी को और मजबूत कैसे किया जाए। साथ ही कहा कि अगर जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं तो वह विधायक होंग। ना कि एनसीपी, हमारी पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी। साथ ही कहा-मुझे नहीं लगता कि अजीत पवार ऐसा कुछ करने वाले हैं, उन्होंने विधायकों की कोई मीटिंग नहीं बुलाई है।
सुप्रिया सुले ने कहा-जल्द आएगा सियासी भूचाल
वहीं एनसीपी में मचे सियासी भूचाल के बीच पार्टी सांसद सुप्रिया सुले का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा-महाराष्ट्र में कुछ दिन बाद बहुत बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिल सकता है। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या अजित पवार बीजेपी का साथ देने वाले हैं। तो सुले ने कहा-यह बात आप उनसे पूछिए वह ज्यादा बेहतर बता पाएंगे। उनके पीछे जाएंगे तो आपको सारा सच का पता चल जाएगा।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।