मां के पश्चाताप में बेटे ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी, खुद ही अपना फोटो शेयर कर लिख गया श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के सांगली में एक युवक ने पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और ‘श्रद्धांजलि’ लिखकर स्टेटस अपडेट किया। इसके बाद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने मां को मारने के पश्चाताप में खत्म कर ली जिंदगी।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 16, 2023 11:34 AM IST / Updated: Apr 16 2023, 05:07 PM IST

सांगली. महाराष्ट्र के सांगली से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और फोटो के नीचे श्रद्धांजलि लिखा और सुसाइड कर लिया। युवक की आत्महत्या करने के पीछे की जो वजह सामने आई है वह बेहद भावुक है। बताया जा रहा है कि युवक ने एक दिन पहले अपनी मां पर हाथ उठाया था। बस इसके बाद उसे पछतावा हुआ कि मैं मैंने आखिर कैसे अपनी मां के साथ यह कर दिया। मुझे जीने का कोई अधिकार नहीं है। यही सोचते हुए उसने सुसाइड कर लिया।

 मां को मारने के पश्चाताप में खत्म कर ली जिंदगी

दरअसल, यह दुखद घटना सांगली जिले के जत तहसील में येलवी गांव की है। जहां 22 साल के औदुंबर विजय जगताप नाम के युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक अपनी मां का इकलौता बेटा था, उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। ऐसे में अब बुजुर्ग मां घर में अकेली बची है। बताया जा रहा है कि बेटे ने मां को मारने के पश्चाताप में अपनी जिंदगी खत्म कर ली। लेकिन अब उसी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

‘श्रद्धांजलि’ लिखकर स्टेटस अपडेट किया और लगा ली फांसी

बता दें कि मृतक शराब पीने का आदि था। वह शराब के लिए आए दिन परिवार और मां से विवाद करता था। कुछ दिन पहले मां ने शराब को लेकर बेटे को डांट लगाई थी। जिसके बाद युवक शराब के नशे में अपना आपा खो बैठा और मां पर हाथ उठा दिया। मां को कुछ चोट आई और महिला के भाई यानि मामा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में मां पर हाथ उठाने वाला बेटा बहुत पछताया भी था। वह खुद को इस घटना से बाहर नहीं निकाल सका। घर में जब वो अकेला था तो उसने मरने का फैसला कर लिया। सबसे पहले उसने सोशल मीडिया में एक फोटो अपलोड किया और अपने ही फोटो के नीचे ‘श्रद्धांजलि’ लिखकर स्टेटस अपडेट किया। इसके बाद फांसी लगा ली।

नशे की लत ने सब बर्बाद कर दिया

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक के पास करीब 17 एकड़ जमीन थी। जिस पर गन्ने की खेती करता था। लेकिन शराब पीने की लत में वह कर्जदार बन गया था। उसने बाहरी लोगों से करीब 70 हजार का उधार लिया था। गन्ना फसल बिकने के बाद यह पैसा लोगों को लौटा चुका था। लेकिन कर्ज देने के बाद भी वह टेंशन में था। इसलिए वह शराब पीकर घर आया। तभी मां ने उसे फटकार लगाई तो मां पर हाथ उठा दिया। इसके बाद यहीं से उसके सिर पर सुसाइड करने का भूत सवार हो गया।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी