भाजपा सांसद और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कोर्ट ने फटकार लगाई है। उन्हें मालेगांव विस्फोट मामले में बार बार नोटिस भेजा जा रहा है। लेकिन वे पेश नहीं हो रही है।
मालेगांव. भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कोर्ट ने बुधवार को फटकार लगाई है। क्योंकि वे मालेगांव विस्फोट मामले में चल रही सुनवाई में शामिल नहीं हो रही है। उनके कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण इस केस को आगे बढ़ाने में कोर्ट को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वे 8 अप्रैल तक अपनी हेल्थ रिपोर्ट पेश करें।
विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर मुख्य आरोपी
दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बार बार कोर्ट में पेश नहीं होने का कारण स्वास्थ खराब होना बताया जा रहा है। ऐसे में कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वे पांच दिन के अंदर यानी 8 अप्रैल तक अपना मेडिकल सार्टिफिकेट प्रस्तुत करें। आपको बतादें कि 2008 में मालेगांव महाराष्ट्र में हुए विस्फोट के मामले में प्रज्ञा ठाकुर मुख्य आरोपी है। इसके बावजूद वे इस मामले की सुनवाई में प्रस्तुत नहीं हो रही है। इसी के चलते बुधवार को कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर को फटकार लगाई है।
मालेगांव में हुआ था बड़ा धमाका
आपको बतादें कि साल 2008 में 29 सितंबर को मालेगांव महाराष्ट्र में एक बड़ा धमाका हुआ था। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। ये धमाका एकक बाइक में बम लगाकर किया गया था। इस धमाके में 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। जिसकी सुनवाई एनआईए कोर्ट में चल रही है। चूंकि इस हादसे में मुख्य आरोपी भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बनाया गया है। इस कारण उनका कोर्ट की सुनवाई में पहुंचना जरूरी है। लेकिन वे बार बार स्वास्थ खराब होने का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हो रही है। इस कारण बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें 8 अप्रैल तक स्वास्थ संबंधी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस की प्रताड़ना का आरोप
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे पहले पूरी तरह स्वस्थ थीं। लेकिन पुलिस की कस्टडी में उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कारण उन्हें कैंसर, रीढ़ की हड्डी में दर्द, न्यूरो संबंधी परेशानियां हो रही हैं।