युवक ने 75 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या की, फिर शव बैग में भरकर फेंका, वजह चौंकाने वाली

मुंबई में एक महिला की हत्या का सनसीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती की हत्या कर दी और फिर उसकी डेडबॉडी को एक गनी बैग में पैक कर घर से दूर फेंक आया।  

मुंबई। मायानगरी मुंबई में हत्या का एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सेंट्रल मुंबई वाडला ईस्ट इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने महिल के शव को एक बैग में पैक कर घर से दूर फेंक दिया। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान मोहम्मद फैज रफीकसैयद के रूप में हुई है और वह वाडला ईस्ट की ही रहने वाला है। 

स्टील की रॉड से वार कर ली जान
आरोपी फैज ने 75 वर्षीय महिला की स्टील की रॉड से सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। सिर पर गंभीर चोट के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक ने उसे गनी बैग में पैक कर घर की खिड़की से नीचे फेंक दिया। युवक ने महिला की बॉडी को जलाने का भी प्रयास किया था।

Latest Videos

पढ़ें ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, महिला ने बताया क्यों कर दी थी लिवइन पार्टनर की हत्या

लोन की किस्त न चुकाने पर महिला की हत्या
बताया जा रहा है कि हत्यारोपी सूदखोर है और महिला ने इससे ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। महिला बिहार के कैथार की रहने वाली थी। लोन की किस्त न चुका पाने पर सूदखोर ने उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। महिला ने आरोपी युवक से किस्त पैसे आने पर चुकाने की बात कही लेकिन उसने उसे पीटना शुरू कर दिया।

पढ़ें राजस्थान में फिल्मी अंदाज में मर्डर: घर के सामने कारोबारी के सीने पर मारी गोलियां...दनादन हुए फायर

महिला के बेटी को भी आई चोटें
आरोपी युवक ने महिला को बचाने आई उसकी बेटी से भी मारपीट की। इस दौरान वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बेटी ने बताया कि आरोपी युवक उसकी मां से किस्त न चुकाने के बदले मोबाइल छीन रहा था लेकिन वह देने को तैयार नहीं थी। 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के साथ ही उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद