सार

राजस्थान में अपराध की घटनाएं सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। सरेआम लूट और हत्या हो जाती है। भरतपुर से एक ऐसा ही मामला आया है, जहां बदमाशों ने एक सोने के व्यापारी को उसके घर के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर जा रहे एक सर्राफा व्यापारी को लूटने के लिए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। घटना में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद बदमाश उसके पास रखें दो बैग लूटकर फरार हो गए। वही सर्राफा व्यापारी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घर के सामने ही दनादन मारी सीने पर गोलियां

पुलिस ने बताया कि बयाना कस्बे के छीपी गली में रहने वाला साहिल कस्बे के जवाहर चौक में सुनार की दुकान चलाता है। जो अपने घर पर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के सामने पहुंचा तो वहां बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे गोली मारी और उसके पास से दोनों बैग कर फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़ते हुए आया परिवार

जैसे ही साहिल के घरवालों ने फायरिंग की आवाज सुनी तो वह तुरंत बाहर आए और देखा कि साहिल वहां बेहोश पड़ा है इसके बाद साहिल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली पुलिस नौकरी और तुरंत आरोपियों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई।

इंसाफ नहीं हुआ तो होगा समाज का आंदोलन

फिलहाल पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचान करने का काम किया जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे। वहीं अब इस घटना के बाद कस्बे के अन्य व्यापारियों में भी गहरा आक्रोश है। जिनका कहना है कि या तो जल्द से जल्द इसका खुलासा हो वरना उनके समाज को मजबूरन आंदोलन करना होगा