क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर हमला करने वाली सपना की बढ़ी परेशानी, 20 फरवरी तक पुलिस करेगी पूछताछ

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर हमला करने की आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल की परेशानी बढ़ गई है। कोर्ट ने उसे 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मुंबई। सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर हमला करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल को कोर्ट ने 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

सपना ने पृथ्वी शॉ को बेसबॉल बैट से मारने की कोशिश की थी। इस दौरान पृथ्वी ने बैट पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोप है कि सपना समेत आठ लोगों ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर हमला किया था। इस दौरान आरोपियों ने बेसबॉल बैट से मारकर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार को तोड़ दिया था।

Latest Videos

पृथ्वी शॉ के दोस्त द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार किया था। उसे शुक्रवार को मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सपना को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अब पुलिस सपना से घटना को लेकर पूछताछ करेगी।

फाइव स्टार होटल के बाहर हुई थी घटना

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई की घटना मुंबई के सांताक्रूज के एक फाइव स्टार होटल के बाहर बुधवार सुबह हुई थी। पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गए थे। इस दौरान सपना गिल और उसके दोस्त ने पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। पृथ्वी ने सेल्फी लेने से इनकार कर दिया तो वे बहस करने लगे। इसके बाद होटल के मालिक ने दोनों को बाहर निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस में जांच के लिए एक्सपर्ट्स के नाम सीलबंद लिफाफा में लेने से किया इनकार, सीजेआई बोले-पूरी ट्रांसपेरेंसी बरती जाएगी

होटल से बाहर निकाले जाने से नाराज सपना गिल और उसके दोस्तों ने पृथ्वी शॉ और उसके दोस्त पर हमला कर दिया था। इस दौरान सड़क पर हाथापाई हुई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुरुवार शाम को सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया था। गिल के दोस्त शोभित ठाकुर और छह अन्य के खिलाफ दंगा और जबरन वसूली के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि घटना के वक्त सपना गिल और शोभित ठाकुर नशे में थे।

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं अरबपति जॉर्ज सोरोस, कुली से लेकर वेटर तक का किया काम, बैंक ऑफ इंग्लैंड को किया था तबाह

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस