सेल्फी लेने को राजी नहीं हुए पृथ्वी शॉ तो महिला फैन ने दिखाई दबंगई, बेसबॉल बैट लेकर आई पीटने, सड़क पर हुई हाथापाई

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के चलते आठ लोगों ने उनके बिजनेस मैन दोस्त पर हमला कर दिया। सड़क पर एक महिला फैन ने पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई की।

मुंबई। क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने स्लेफी लेने से मना किया तो आठ लोगों ने उनके दोस्त पर हमला कर लिया। एक महिला फैन बेसबॉल बैट लेकर पृथ्वी शॉ की पिटाई करने आ गई। फाइव स्टार होटल के सामने सड़क पर महिला और पृथ्वी शॉ के बीच हाथापाई हुई। बेसबॉल के डंडे से लैस उपद्रवियों ने पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार में तोड़फोड़ की। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सेल्फी के लिए हुआ विवाद

Latest Videos

घटना मुंबई के ओशिवारा थाना क्षेत्र की है। पृथ्वी शॉ अपने बिजनेस मैन दोस्त से मिलने एक फाइव स्टार होटल में पहुंचे थे। इसी दौरान सना गिल और शोभित ठाकुर नाम के दो लोगों ने पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने की जिद की। पृथ्वी इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उस वक्त पृथ्वी होटल में थे, इसलिए होटल के मालिक ने सना गिल और शोभित ठाकुर को बाहर निकाल दिया।

सड़क पर हुई हाथापाई

होटल से निकाले जाने से सना गिल और शोभित ठाकुर नाराज हो गए थे। उन्होंने अपने दोस्तों को बुला लिया। पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ होटल से निकले तो सड़क पर उनलोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया। महिला फैन बेसबॉल बैट लेकर पृथ्वी शॉ को पीटने आ गई। बचाव की कोशिश में पृथ्वी ने बेसबॉल बैट पकड़ लिया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। आरोपियों ने पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार को तोड़ दिया। दूसरी ओर महिला फैन ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- दो करोड़ से ज्यादा की चमचमाती कार से मैच प्रैक्टिस के लिए पहुंचे विराट कोहली, ड्राइव करते हुए शेयर की फोटो

पृथ्वी शॉ के दोस्त ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने मामला रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। इस बीच बिजनेसमैन का ड्राइवर टूटी कार लेकर ओशिवारा थाना पहुंचा। पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस के कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने के लिए रवाना हुआ वायु सेना का विमान, कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान