अजित पवार गुट के विधायकों से 100 रुपए के बॉन्ड पर कराया गया साइन, दावा- बैठक में पहुंचे 30 विधायक

अजित पवार गुट के विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। विधायकों से 100 रुपए के बॉन्ड पर साइन कराया गया है। दो विधायकों ने पाला बदला है। 30 विधायकों के बैठक में पहुंचने का दावा किया गया है।

Vivek Kumar | Published : Jul 5, 2023 5:11 AM IST / Updated: Jul 05 2023, 12:50 PM IST

मुंबई। एनसीपी के अजित पवार गुट की बैठक मुंबई के बांद्रा के मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट (एमईटी) परिसर में शुरू हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले ही दो विधायकों के पाला बदलने की खबर मिली। अजित पवार का समर्थन कर रहे दो विधायक शरद पवार गुट के पास चले गए हैं।

अजित पवार गुट के विधायकों से 100 रुपए के बॉन्ड पर साइन कराया गया है। वादा किया गया है कि 30 विधायक बैठक में पहुंचे हैं। अजित पवार और शरद पवार दोनों गुटों ने चुनाव आयोग में अर्जी लगाई है। अजित पवार गुट की कोशिश पेपर वर्क पुख्ता रखने की है। बैठक में शामिल होने आए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। हर जिले के लिए अलग काउंटर बनाया गया था। जरूरत पड़ने पर ये पेपर चुनाव आयोग में देने के काम आएंगे। 

छगन भुजबल का दावा 2-4 विधायक को छोड़कर सभी हमारे साथ
अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि 2-4 विधायक को छोड़कर सभी विधायक हमारे साथ हैं। दो विधायकों के शरद पवार गुट में लौट जाने को लेकर छगन भुजबल ने कहा कि हम सब शरद पवार का सम्मान करते हैं। अगर वे बुलाएंगे तो मैं भी मिलने जाऊंगा। उनके बुलाने पर विधायक गए होंगे, लेकिन वे फिर लौट आएंगे। कितने विधायक आपके साथ हैं? इस सवाल का जवाब भुजबल ने साफ-साफ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ देर में सभी लोग देख लेंगे की मंच पर कितने लोग आते हैं।

प्रफुल्ल पटेल ने कहा- भाजपा के साथ जा सकते हैं हम
एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि 2022 में जब एकनाथ शिंदे 40 विधायकों को सूरत और गुवाहाटी ले गए थे तो यह तय हो गया था कि एमवीए सरकार गिर जाएगी। उस समय एनसीपी के 51 विधायक थे। विधायकों ने स्पष्ट रूप से महसूस किया कि हमें सरकार का हिस्सा होना चाहिए। हमारे बीच कोई कोई वैचारिक मतभेद नहीं हैं। अगर हम शिवसेना के साथ गए तो निश्चित रूप से भाजपा के साथ जा सकते हैं।

Share this article
click me!