
मुंबई, शनिवार। देश की सबसे बड़ी ड्रग्स कार्रवाई में से एक में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4.7 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 47 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कोकीन एक महिला यात्री के पास से बरामद की गई, जो कोलंबो (श्रीलंका) से मुंबई पहुंची थी।
DRI अधिकारियों ने महिला यात्री को आगमन के तुरंत बाद रोककर उसके सामान की तलाशी ली। जांच के दौरान बैग में मौजूद कॉफी के पैकेटों के अंदर सफेद पाउडर के नौ पाउच पाए गए। NDPS फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर यह पदार्थ कोकीन निकला।
अधिकारियों ने बताया कि यह खेप बेहद सावधानी से छिपाई गई थी ताकि स्कैनिंग में पकड़ी न जा सके। हालांकि, खुफिया इनपुट और DRI की सतर्कता से यह तस्करी की कोशिश नाकाम रही।
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुनीं 200 फरियादें, बोले - अन्याय किसी के साथ नहीं होगा!
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका है। DRI ने इस मामले में महिला यात्री के अलावा चार और लोगों को गिरफ्तार किया है — इनमें एक व्यक्ति हवाई अड्डे पर माल रिसीव करने आया था, जबकि तीन अन्य वित्तीय, लॉजिस्टिक और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जुड़े थे।
सभी पांचों आरोपियों को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तक पहुंचा जा सके।
DRI ने हाल के महीनों में सामने आए मामलों का हवाला देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट अब भारतीय महिलाओं को कुरियर के रूप में इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति बढ़ा रहे हैं। ये गिरोह अक्सर नशे की खेप को खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा की वस्तुओं में छिपाकर देश में लाने की कोशिश करते हैं ताकि जांच एजेंसियों की नजर से बच सकें।
पिछले कुछ महीनों में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और गोवा एयरपोर्ट पर DRI ने कई करोड़ों की ड्रग्स खेप पकड़ी है, जिनमें से ज्यादातर अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई नेटवर्क से जुड़ी रही हैं। इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि भारतीय एजेंसियां नशे के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर सख्त निगरानी रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘दंगाई गुरु’ लिखकर CM योगी पर निशाना, सपा सांसद इकरा हसन के नाम से विवादित पोस्ट?
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।