
Mumbai BMW Hit and Run Case: मुंबई के चर्चित BMW हिट-एंड-रन मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने बुधवार (10 जुलाई) को बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र सरकार ने पब के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया, जिसमें घटना के मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक किया था। वाइस-ग्लोबल तापस नाम के बार में ही शिवसेना नेता के राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने हादसे के एक रात पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इस संबंध में सरकार ने पब पर आरोप लगाया कि उसने शराब पीने के न्यूनतम उम्र से कम 24 साल के मिहिर शाह को शराब सर्व की थी, जबकि शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल है। हालांकि, एक दिन पहले पब के मालिक ने बयान दिया था कि उनके पब में मिहिर शाह ने एनर्जी ड्रिंक रेडबुल का सेवन किया था।
मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया था। इसके बाद उन्होंने 72 घंटों की लगातार खोजबीन करते हुए आखिरका मंगलवार शाम मुंबई से 65 किमी दूर विरार के एक अपार्टमेंट से मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने हादसे वाले दिन यानी 7 जुलाई को मिहिर शाह के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। हालांकि बाद में 15 हजार के मुचलके के बाद शिवसेना नेता राजेश शाह को रिहा कर दिया था।
महिला के पति ने मिहिर शाह की गिरफ्तारी को नहीं दी वैल्यू
बीते 7 जुलाई की सुबह करीब 5:30 बजे मिहिर शाह ने अपने BMW कार से स्कूटी से जार दंपत्ति को धक्का मार दिया था। इस हादसे में पति घायल हो गया, जबकि 45 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान कार वाले ने महिला को लगभग 100 मीटर दूर तक घसीट दिया था। इस मामले में मारी गई महिला के पति ने शाह की गिरफ्तारी को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है और बताया है कि उनके और उनके परिवार की न्याय की तलाश में अभी भी बाधाएं खड़ी हैं। उन्होंने कहा, “हम गरीब हैं। हमारा समर्थन करने वाला कौन है। आज उसे जेल भेजा जाएगा। कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा और फिर उसे जमानत मिल जाएगी।”
ये भी पढ़ें: 72 घंटे-6 टीमों का जाल, जानें कैसे चंगुल में आया BMW हिट-एंड-रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह?
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।