मिहिर शाह की गिरफ्तारी के बाद पब पर चला शिंदे सरकार का बुलडोजर, BMW हिट-एंड-रन मामले में महाराष्ट्र सरकार की बड़ी कार्रवाई

मुंबई के चर्चित BMW हिट-एंड-रन मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने बुधवार (10 जुलाई) को बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र सरकार ने पब के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया।

sourav kumar | Published : Jul 10, 2024 7:26 AM IST / Updated: Jul 10 2024, 01:11 PM IST

Mumbai BMW Hit and Run Case: मुंबई के चर्चित BMW हिट-एंड-रन मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने बुधवार (10 जुलाई) को बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र सरकार ने पब के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया, जिसमें घटना के मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक किया था। वाइस-ग्लोबल तापस नाम के बार में ही शिवसेना नेता के राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने हादसे के एक रात पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इस संबंध में सरकार ने पब पर आरोप लगाया कि उसने शराब पीने के न्यूनतम उम्र से कम 24 साल के मिहिर शाह को शराब सर्व की थी, जबकि शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल है। हालांकि, एक दिन पहले पब के मालिक ने बयान दिया था कि उनके पब में मिहिर शाह ने एनर्जी ड्रिंक रेडबुल का सेवन किया था।

मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया था। इसके बाद उन्होंने 72 घंटों की लगातार खोजबीन करते हुए आखिरका मंगलवार शाम मुंबई से 65 किमी दूर विरार के एक अपार्टमेंट से मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने हादसे वाले दिन यानी 7 जुलाई को मिहिर शाह के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। हालांकि बाद में 15 हजार के मुचलके के बाद शिवसेना नेता राजेश शाह को रिहा कर दिया था।

Latest Videos

महिला के पति ने मिहिर शाह की गिरफ्तारी को नहीं दी वैल्यू

बीते 7 जुलाई की सुबह करीब 5:30 बजे मिहिर शाह ने अपने BMW कार से स्कूटी से जार दंपत्ति को धक्का मार दिया था। इस हादसे में पति घायल हो गया, जबकि 45 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान कार वाले ने महिला को लगभग 100 मीटर दूर तक घसीट दिया था। इस मामले में मारी गई महिला के पति ने शाह की गिरफ्तारी को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है और बताया है कि उनके और उनके परिवार की न्याय की तलाश में अभी भी बाधाएं खड़ी हैं। उन्होंने कहा, “हम गरीब हैं। हमारा समर्थन करने वाला कौन है। आज उसे जेल भेजा जाएगा। कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा और फिर उसे जमानत मिल जाएगी।”

ये भी पढ़ें: 72 घंटे-6 टीमों का जाल, जानें कैसे चंगुल में आया BMW हिट-एंड-रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह?

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.