मुंबई। मुंबई के चेंबूर में एक दुकान में आग लगने के कारण 3 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे हुई। इससे हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने की वजह ढूंढ रही है।
कब, कहां और कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
सिद्धार्थ कॉलोनी के प्लॉट संख्या 16/1 में स्थित एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर आग लगने से गुप्ता परिवार के सभी सात सदस्य एक साथ खो गए। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे चेंबूर में एक दुकान में आग लगने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हुई है।
मृतकों में शामिल हैं ये लोग
मृतकों में प्रेसी प्रेम गुप्ता (6), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता धर्मदेव गुप्ता (39), प्रेम छेदीराम गुप्ता (30), नरेंद्र गुप्ता (10), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीता देवी धर्मदेव गुप्ता (60) शामिल हैं।
पुलिस और फायर ब्रिगेड को कब मिली सूचना?
डीसीपी जोन 6 हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि परिवार G+2 इमारत की अन्य दो मंजिलों पर रह रहा था, जबकि दुकान भूतल पर स्थित थी। उन्होंने बताया कि हमें सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि जी+2 इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान थी और अन्य दो मंजिलों पर परिवार रहता था। सात लोगों की मौत हो गई और दुकान में सो रहे दो लोग बच गए हैं। हमारी टीम और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के सही कारणों की जांच कर रही है।
आग लगने की क्या है वजह?
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। सूचना मिलने पर बचाव दल तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया। इस भयानक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है और स्थानीय प्रशासन ने परिवार की सहायता के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने सभी लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
ये भी पढ़ें...
कहीं आपको तो नहीं मिला गिरफ्तारी नोटिस? चेक कर लें सच्चाई, वर्ना बुरे फंसेंगे
'एक नंबर सुंदर लड़की चाहिए तो...': महाराष्ट्र विधायक का चौंकाने वाला बयान