नवी मुंबई की सोसायटी में सांप्रदायिक तनाव...किस बात को लेकर हुआ विवाद? Video

Published : Oct 30, 2024, 10:46 AM ISTUpdated : Oct 30, 2024, 10:48 AM IST
Navi Mumbai Society

सार

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के नवी मुंबई की एक रिहायशी सोसायटी में दिवाली की रोशनी लगाने पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ा। सार्वजनिक क्षेत्रों में सजावट को लेकर विवाद का वीडियो वायरल हो गया है।

मुंबई। नवी मुंबई के तलोजा सेक्टर 9 स्थित पंचानंद सोसायटी में दिवाली की सजावटी लाइट्स लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो समुदायों के निवासियों के बीच गरमागरम बहस होती दिखाई दे रही है। यह मामला तब सामने आया जब सोसायटी के कुछ मुस्लिमों ने दिवाली के मौके पर सोसायटी के सार्वजनिक क्षेत्रों में रोशनी करने पर आपत्ति जताई।

चार महीने पुराने विरोध से जुड़ा है नया विवाद

मिली जानकारी के अनुसार विवाद जून 2024 में हुई एक बैठक से जुड़ा हुआ है। उस समय सोसायटी में यह निर्णय लिया गया था कि किसी भी त्योहार या सांस्कृतिक गतिविधि को सार्वजनिक क्षेत्रों में आयोजित नहीं किया जाएगा। इस निर्णय के आधार पर मुस्लिमों ने दिवाली के लिए सजावटी लाइट्स लगाने का विरोध किया और जून में हुए फैसले का पालन करने की मांग की। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को एहसास हो गया था कि स्थिति सांप्रदायिक तनाव में बदल गई है।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोगों को एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया है। इससे पहले जून में सोसायटी के हिंदूओं ने बकरीद के दौरान परिसर में बकरे लाने और काटने पर आपत्ति जताई थी। इसी कारण से अब मुस्लिमों ने दिवाली की रोशनी लगाने पर विरोध जताया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब सोसायटी के पदाधिकारियों को सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें...

'हमारा हक छीनने वाले भुगतेंगे...', BJP से क्यों नाराज हुए आदित्य ठाकरे?

धरा का धरा रह गया BJP का विरोध...चुनावी रण में उतरे नवाब मलिक...NCP बनी खेवनहार

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी