टीवी सीरियल में एक्टिंग करने वाली महिला को रियल लाइफ में ड्रामा करना पड़ गया भारी, उड़ा दिए सबके होश

महाराष्ट्र के मुंबई शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। टीवी सीरियल में छोटे रोल करने वाली महिला को एक दोस्त ने असल जिंदगी में कुछ दिनों के लिए फेक वाइफ बनने का नाटक करने को कहा। उसके ट्रेप में महिला ऐसी फंसी की सच पता चलते ही बुलाई पुलिस।

मुंबई (mumbai news). महाराष्ट्र की माया नगरी मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक महिला को महज चंद रुपयों की खातिर फेक वाइफ बनना जीवन पर भारी पड़ गया। हालात ये हो गए कि इस फेक पत्नी ड्रामा को खत्म करने पुलिस को आना पड़ा। दरअसल महिला को फेक नाटक करवाने के चक्कर में उसके दोस्त के पति ने सौदा कर दिया। मामले की जांच मुंबई की धारावी थाने की पुलिस कर रही है। महिला को मध्य प्रदेश में बंदी बनाया गया था।

एक्टर महिला को कुछ दिनों के लिए फेक पत्नी बनने का मिला ऑफर

Latest Videos

धारावी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि उसे उसकी महिला साथी आयशा के पति करण ने बताया कि उसके परिवार वाले शादी का प्रेशर डाल रहे है। जिसमें उसकी मदद चाहिए वह इसके लिए हर दिन के हिसाब से रुपए भी देगा। महिला ने उसकी बात को मानते हुए कुछ दिनों के लिए ड्रामा करने को तैयार हो गई। पीड़िता ने बताया वह इसलिए मान गई क्योंकि ऑफर उसके दोस्त की तरफ से आया था।

महिला एक्टर स्क्रिप्ट फॉलो कर बनी परफेक्ट पत्नी

महिला के हांमी भरने के बाद 12 मार्च के दिन मुंबई से अपनी दोस्त और उसके पति के साथ मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई। वह वहां से मंदसौर शहर में बस के जरिए पहुंचे जहां करण ने अपने दोस्त मुकेश से मिलवाया। जहां मुकेश महिला को देखते ही पसंद कर लिया। इसके बाद सभी एक होटल में बैठकर पूरी बात की जहां मुकेश ने महिला से अपने परिवार के सामने पत्नी का नाटक करने की बात कही। महिला उसकी बात मान गई और स्क्रिप्ट को फॉलो करते हुए मुकेश के परिवार वालों के सामने एक मंदिर में शादी कर ली।

ड्रामा खत्म करने की बात कहीं तो खुला शॉकिंग राज

महिला ने शर्त के अनुसार 5 दिनों तक शादी कर मुकेश के घर जाकर रहने लगी। जब छठे दिन महिला ने मुकेश से कहा कि उसने अपनी डील के अनुसार काम कर दिया है और वह वहां से जाना चाहती है तो वह अपने घरवालों को सबकुछ बता दे। इस पर मुकेश ने उसे जाने से मना कर दिया। पहले तो महिला हैरान हो गई बाद में युवक ने उसको शॉक करते हुए बताया कि यह एक रियल मैरिज थी और उससे शादी करने के लिए उसने करण को अच्छी खासी रकम भी चुकाई है। महिला यह सच जानकर हैरान रह गई।

किसी तरह अपनी आप बीती दोस्त को बताई

अपने को फंसा हुआ जानकर भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और सबसे छुपकर किसी तरह मुंबई में रहने वाले अपने एक दोस्त को सारी जानकारी दी और मदद करने को कहा। उसने महिला की जानकारी धारावी पुलिस में दी। सूचना मिलते ही धारावी पुलिस मध्य प्रदेश पहुंच महिला को रेस्क्यू किया। हालांकि जबतक पुलिस पहुंची तब तक आरोपी करण और मुकेश फरार हो चुके थे। पुलिस ने महिला से किसी तरह के योन उत्पीड़न होने के बारे में पूछा तो उसने इससे इंकार किया है।

मामले की जांच कर रहे धारावी पुलिस थाने के अधीकारी खंडालगांवकर ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी दोस्त आयशा उसके पति करण और मुकेश की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़े- कानपुर: दारोगा ने वीडियो कॉल कर महिला के सामने रखी अजीबोगरीब शर्त, जांच में सामने आए सच को देख हर कोई हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts