
Ghatkopar Billboard crash: मुंबई में सोमवार को आए आंधी तूफान और तेज बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के चलते मुंबई के घाटकोपार में शाम बड़ा हादसा हो गया। एक पेट्रोल पंप पर विशालकाय बिलबोर्ड के गिरने से दर्जनों लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसा में 64 लोगों से अधिक घायल हो गए हैं। जबकि 8 लोगों की मौत भी हो गई है। बिलबोर्ड के गिरने से पंप पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है। उधर, इस घटना के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार ने जांच का आदेश दे दिया है।
हादसा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगीं। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मलबे के नीचे जीवित बचे लोगों को तलाशा जा रहा है। बिलबोर्ड के मेटल फ्रेम के चलते पेट्रोल पंप स्टेशन के साथ साथ तमाम खड़ी गाड़ियों के छत भी टूट गए।
क्या कहा बीएमसी कमिश्नर ने होर्डिंग गिरने पर?
बीएमसी के कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा कि हमें घाटकोपर में गिरे उस होर्डिंग के नीचे 20-30 और लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना में कुल आठ लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू जारी है। घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में 64 लोगों को भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है।
अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा खराब
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुंबई ने ठाणे, पालघर और मुंबई के लिए बिजली गिरने और मध्यम से तीव्र बारिश के साथ तूफान की भविष्यवाणी के साथ चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिनों के दौरान पालघर और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और मध्यम से तीव्र बारिश के साथ 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जतााई गई है।
यह भी पढ़ें:
दिव्य काशी में मोदी का भव्य रोड शो: सड़क किनारे दिखा रंग बनारसिया...पीएम मोदी ने साधा पूर्वांचल
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।