महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने एनसीपी के संस्थापक शरद पवार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि मैं उनका बेटा नहीं था इसलिए मुझे राजनीतिक अवसर नहीं मिले।
मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को एनसीपी (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं उनका बेटा न था, इसलिए मुझे राजनीतिक अवसर नहीं मिले। एनसीपी (अजीत पवार) के नेता अजीत पवार ने कहा कि उन्हें 80 साल की उम्र के बाद नए लोगों को अवसर देना चाहिए था।
शरद पवार ने कहा है कि भाजपा के साथ बातचीत हुई थी, लेकिन यह फैसला नहीं लिया गया था कि उनके साथ जाना है। इसपर अजीत पवार ने कहा कि आखिर वह इतना तो स्वीकार कर रहे हैं कि बातचीत हुई थी। भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर उनके सामने बातचीत हुई थी।
पिछले साल जुलाई में एनसीपी में हुई थी टूट
पिछले साल जुलाई में एनसीपी में टूट हो गई थी। अजीत पवार और एनसीपी के आठ अन्य विधायक महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए थे। पुणे जिले के शिरूर में एक रैली को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा, "मैं भी 60 साल से अधिक का हो गया हूं। हमारे पास मौका है या नहीं? हम गलत तरीके से व्यवहार कर रहे हैं? इसलिए हम भावुक हो गए। पवार साहेब हमारे लिए देवता की तरह हैं। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है, लेकिन हर व्यक्ति का अपना समय होता है। 80 साल के बाद नए लोगों को अवसर दिया जाना चाहिए।"
शरद पवार का बेटा होता तो मिलते अवसर
अजीत पवार ने कहा, "अगर मैं शरद पवार का बेटा होता तो क्या मुझे अवसर नहीं मिलता? हां, मुझे अवसर मिलते। सिर्फ इसलिए कि मैं उनका बेटा नहीं हूं, मुझे अवसर नहीं मिले। यह किस प्रकार का न्याय है?"
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने कांग्रेस, बीआरएस, ओवैसी को बताया तुष्टिकरण की ABC, बोले- लागू करना चाहते हैं शरिया कानून
अजीत पवार ने ये बातें शिरूर लोकसभा सीट के उम्मीदवार शिवाजीराव अधलराव पाटिल के लिए प्रचार के दौरान कहीं। पुणे के बारामती सीट पर एनसीपी के दोनों गुटों के बीच चुनावी जंग हुई है। यहां 7 मई को चुनाव हुआ। एनसीपी (शरद पवार) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले और एनसीपी (अजीत पवार) की प्रत्याशी सुनेत्रा पवार के बीच हुआ। सुनेत्रा अजीत पवार की पत्नी हैं। वहीं, सुप्रिया शरद पवार की बेटी हैं।
यह भी पढ़ें- मुस्लिमों की आबादी बढ़ने पर राजीव चंद्रशेखर ने जताई चिंता, कहा-भारत के भविष्य पर इसका गंभीर असर होगा