
मुंबई. मायानगरी मुंबई से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड पर स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई और वहीं तीन लोगों की घायल होने की खबर है। घटना की खबर लगते ही बीएमसी के कर्मचारी और दमकल विभाग के लोग पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
मुंबई में बारिश की वजह से हुआ यह हादसा
दरअसल, यह हादसा शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। जहां ग्रांट रोड पर स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। बताया जाता है कि इमारत काफी पुरानी है, जो कि जर्जर हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी लोग उसमें रह रहे हैं। पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से इमारत में नमी आ गई और हादसा हो गया। मलबे में कुछ लोग फंसे होने की सूचना आ रही है।
इलाके में हादसे से मचा हड़कंप
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना यह रुबिन्निसा मंज़िल नामक इमारत है, जहां यह घटना हुई, वह ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है। हादसे में जिस महिला की मौत हुई है उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंची है, इमारत में रहने वाले रहवासियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं आसपास के लोगों को बिल्डिंग खाली करने को कहा गया है।
मुंबई में हो रही झमाझम बारिश
बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिन से भीषण बारिश हो रही है। आलम यह है कि कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बता दें कि कल मुंबई के मध्य में 78 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी मुंबई में क्रमशः 57 मिमी और 67 मिमी दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने शहर में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं मौसम विभाग ने मुंबई और पालघर में येलो अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में बारिश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त, मायानगरी हुई ठप, जानें ताजा हालात
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।