Watch: मुंबई पुलिस की काली करतूत कैमरे में हुई कैद, सामने आया चौंकाने वाला Video

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन के चार अधिकारियों पर एक व्यक्ति की जेब में ड्रग्स रखकर फंसाने का आरोप लगा है। यह घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित को रिहा कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Mumbai Khar police Planting Drugs Video: मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खार पुलिस स्टेशन के 4 अधिकारी ने बीते गुरुवार को जानबूझकर डेनियल नाम के शख्स पॉकेट में ड्रग्स रखकर फंसाने की कोशिश की। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इसका असर भी हुआ और तुरंत पीड़ित को रिहा कर दिया गया।

 

Latest Videos

 

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने सामने आए वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।' रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 30 अगस्त शा 6 बजे की है। जब कुछ पुलिस ऑफिर सिविल ड्रेस में डैनियल नाम व्यक्ति की तलाश करते हुए उसके ठिकाने पर पहुंचे। इसके बाद उनमें से एक ने पीड़ित की जांच करनी शुरू कर दी। उसी दौरान 1 ऑफिसर ने अपने बैक पॉकेट से ड्रग्स निकाला और जानबूझकर बेहद ही चालाकी से डैनियल की पीछे वाली जेब में रख दिया। इसके बाद अधिकारियों ने बाद में दावा किया कि उन्हें शख्स के पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन (MD) मिला और उसे हिरासत में ले लिया।

सलमान खान की फिल्म वांटेड से मिलता-जुलता सीन

बता दें कि जो भी घटना CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई है। वो सलमान खान की फिल्म वांटेड के एक सीन की याद दिलाता है, जब इंस्पेक्टर तलपड़े सलमान यानी राधे को फंसाने के लिए ड्रग्स की एक पुड़िया उसके पॉकेट में डालने की कोशिश करता है। हालांकि, हीरो एक कदम आगे रहता है और उल्टा पैकेट पुलिस के जेब में डाल कर फंसा देता है।

ये भी पढ़ें: 9 साल की बेटी और पत्नी रोते हुए क्यों बोली-पति नहीं राक्षस है, उसे गिरफ्तार करो

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
महाकुंभ 2025: 'भोले बाबा' की महापर्व में ग्रैंड एंट्री #shorts #mahakumbh2025