Watch: मुंबई पुलिस की काली करतूत कैमरे में हुई कैद, सामने आया चौंकाने वाला Video

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन के चार अधिकारियों पर एक व्यक्ति की जेब में ड्रग्स रखकर फंसाने का आरोप लगा है। यह घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित को रिहा कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

sourav kumar | Published : Aug 31, 2024 11:57 AM IST / Updated: Aug 31 2024, 05:36 PM IST

Mumbai Khar police Planting Drugs Video: मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खार पुलिस स्टेशन के 4 अधिकारी ने बीते गुरुवार को जानबूझकर डेनियल नाम के शख्स पॉकेट में ड्रग्स रखकर फंसाने की कोशिश की। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इसका असर भी हुआ और तुरंत पीड़ित को रिहा कर दिया गया।

 

Latest Videos

 

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने सामने आए वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।' रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 30 अगस्त शा 6 बजे की है। जब कुछ पुलिस ऑफिर सिविल ड्रेस में डैनियल नाम व्यक्ति की तलाश करते हुए उसके ठिकाने पर पहुंचे। इसके बाद उनमें से एक ने पीड़ित की जांच करनी शुरू कर दी। उसी दौरान 1 ऑफिसर ने अपने बैक पॉकेट से ड्रग्स निकाला और जानबूझकर बेहद ही चालाकी से डैनियल की पीछे वाली जेब में रख दिया। इसके बाद अधिकारियों ने बाद में दावा किया कि उन्हें शख्स के पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन (MD) मिला और उसे हिरासत में ले लिया।

सलमान खान की फिल्म वांटेड से मिलता-जुलता सीन

बता दें कि जो भी घटना CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई है। वो सलमान खान की फिल्म वांटेड के एक सीन की याद दिलाता है, जब इंस्पेक्टर तलपड़े सलमान यानी राधे को फंसाने के लिए ड्रग्स की एक पुड़िया उसके पॉकेट में डालने की कोशिश करता है। हालांकि, हीरो एक कदम आगे रहता है और उल्टा पैकेट पुलिस के जेब में डाल कर फंसा देता है।

ये भी पढ़ें: 9 साल की बेटी और पत्नी रोते हुए क्यों बोली-पति नहीं राक्षस है, उसे गिरफ्तार करो

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा