अगले 15 दिनों में दो राजनीतिक 'धमाकों' के संकेत, सुप्रिया सुले ने कहा-गपशप के लिए टाइम नहीं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा उठी है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक 'धमाके' होंगे। 

Rajkumar Upadhyay | Published : Apr 19, 2023 8:44 AM IST

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा उठी है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक 'धमाके' होंगे। एक सियासी धमाका दिल्ली में होगा तो दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में। उनका बयान भी ऐसे समय में आया है। जब एनसीपी लीडर अजीत पवार के बीजेपी में जाने की चर्चा तेज है।

प्रकाश अंबेडकर ने किया था दावा

Latest Videos

दरअसल, वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया था अगले पंद्रह दिनों में राज्य की सियासत में दो बड़े विस्फोट होंगे। अंबेडकर के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एक विस्फोट दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में होगा। उन्होंने आगे कहा कि आपको पता है कि मैं रियलिटी में जीती हूॅं। यदि आज के बारे में पूछेंगे तो बता सकती हूॅं। 15 दिन बाद क्या हो रहा है, मुझे नहीं पता।

एक बार फिर शुरु हो गया कयासों का दौर

सुप्रिया सुले के बयान के बाद राज्य का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। कयासों का दौर शुरु हो गया है। जब उनसे अजीत पवार को लेकर पूछा गया कि दादा (अजीत पवार) कहा हैं? तो उन्होंने कहा कि यह सवाल आप दादा से क्यों नहीं पूछते? मेरे पास गपशप के लिए समय नहीं है। चैनल वाले एक यूनिट दादा के पीछे लगा दें। वह 24 घंटे काम करते हैं। उनके पास प्रेस से बात करने का समय नहीं रहता।

इन वजहों से भी कयास तेज हुए

दरअसल, अजीत पवार के भाजपा के पाले में जाने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। हालांकि मंगलवार को अजीत पवार ने बयान देते हुए इसका खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। वह पार्टी छोड़ कर नहीं जा रहे हैं। अब इन अटकलों पर विराम लगना चाहिए। अजीत पवार के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें इसलिए भी तेज हो गई थीं, क्योंकि बीते दिनों पुणे में एक रैली आयोजित की गई थी। उसमें एनसीपी मुखिया शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले तो मौजूद थीं। पर अजीत उसमें शामिल नहीं हुए थे। तभी से उनके भाजपा में जाने के कयासों ने तेजी पकड़ ली।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts