
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा उठी है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक 'धमाके' होंगे। एक सियासी धमाका दिल्ली में होगा तो दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में। उनका बयान भी ऐसे समय में आया है। जब एनसीपी लीडर अजीत पवार के बीजेपी में जाने की चर्चा तेज है।
प्रकाश अंबेडकर ने किया था दावा
दरअसल, वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया था अगले पंद्रह दिनों में राज्य की सियासत में दो बड़े विस्फोट होंगे। अंबेडकर के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एक विस्फोट दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में होगा। उन्होंने आगे कहा कि आपको पता है कि मैं रियलिटी में जीती हूॅं। यदि आज के बारे में पूछेंगे तो बता सकती हूॅं। 15 दिन बाद क्या हो रहा है, मुझे नहीं पता।
एक बार फिर शुरु हो गया कयासों का दौर
सुप्रिया सुले के बयान के बाद राज्य का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। कयासों का दौर शुरु हो गया है। जब उनसे अजीत पवार को लेकर पूछा गया कि दादा (अजीत पवार) कहा हैं? तो उन्होंने कहा कि यह सवाल आप दादा से क्यों नहीं पूछते? मेरे पास गपशप के लिए समय नहीं है। चैनल वाले एक यूनिट दादा के पीछे लगा दें। वह 24 घंटे काम करते हैं। उनके पास प्रेस से बात करने का समय नहीं रहता।
इन वजहों से भी कयास तेज हुए
दरअसल, अजीत पवार के भाजपा के पाले में जाने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। हालांकि मंगलवार को अजीत पवार ने बयान देते हुए इसका खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। वह पार्टी छोड़ कर नहीं जा रहे हैं। अब इन अटकलों पर विराम लगना चाहिए। अजीत पवार के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें इसलिए भी तेज हो गई थीं, क्योंकि बीते दिनों पुणे में एक रैली आयोजित की गई थी। उसमें एनसीपी मुखिया शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले तो मौजूद थीं। पर अजीत उसमें शामिल नहीं हुए थे। तभी से उनके भाजपा में जाने के कयासों ने तेजी पकड़ ली।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।