मुंबई पुलिस ने सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ दर्ज की FIR

सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा का एक डीपफेक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे गेम खेलकर जमकर पैसा कमाने की बात कर रहे हैं। इस फर्जी प्रचार वाले वीडियो को बनाने वाली गेमिंट साइट के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

मुंबई. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमें आईपीसी की धारा 500 और आईटी एक्ट की धारा 56 के तहत डीपपेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने सचिन तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें सचिन एक गेमिंग साइट का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं।

ये है मामला

Latest Videos

दरअसल एक गेमिंग साइट द्वारा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो बना कर उसे प्रचार के लिए वायरल कर दिया। इस वीडियो में सचिन अपनी बेअी सारा द्वारा ये गेम खेलने और इससे खूब सारा पैसा कमाने की बात कह रहे हैं। वे ये भी बता रहे हैं कि इससे आसानी से खूब पैसा कमाया जा सकता है। इस वीडियो को देखते ही सचिन ने तुरंत सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया कि उनके पुराने वीडियो का दुरूपयोग कर ऐसा किया गया है।

प्राइवेट असिस्टेंट ने की शिकायत

सचिन तेंदुलकर के प्राइवेट असिस्टेंट रमेश पारधे द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ​स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट गेमिंग साइट द्वारा सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा को गेम खेलते हुए काफी पैसा कमाने का प्रचार करते हुए दिखाया गया है।

गेम खेलकर खूब कमाओ पैसा

सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये वीडियो नकली है। ये वीडियो तकनीक का गलत उपयोग करके बनाया गया है। इस प्रकार के वीडियो या विज्ञापन किसी को भी नजर आए तो वे भी उसका विरोध कर रिपोर्ट दर्ज कराएं। ताकि इस प्रकार से फर्जी प्रचार प्रसार को रोका जा सके।

राजस्थान विधायक का भी बनाया डीपफेक वीडियो

आपको बतादें कि हाल ही राजस्थान की एक महिला विधायक का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कई महिलाओं के साथ न्यूड दिखाया गया है। उन्होंने इस मामले में एसपी से शिकायत की थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde