
मुंबई. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमें आईपीसी की धारा 500 और आईटी एक्ट की धारा 56 के तहत डीपपेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने सचिन तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें सचिन एक गेमिंग साइट का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये है मामला
दरअसल एक गेमिंग साइट द्वारा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो बना कर उसे प्रचार के लिए वायरल कर दिया। इस वीडियो में सचिन अपनी बेअी सारा द्वारा ये गेम खेलने और इससे खूब सारा पैसा कमाने की बात कह रहे हैं। वे ये भी बता रहे हैं कि इससे आसानी से खूब पैसा कमाया जा सकता है। इस वीडियो को देखते ही सचिन ने तुरंत सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया कि उनके पुराने वीडियो का दुरूपयोग कर ऐसा किया गया है।
प्राइवेट असिस्टेंट ने की शिकायत
सचिन तेंदुलकर के प्राइवेट असिस्टेंट रमेश पारधे द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट गेमिंग साइट द्वारा सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा को गेम खेलते हुए काफी पैसा कमाने का प्रचार करते हुए दिखाया गया है।
गेम खेलकर खूब कमाओ पैसा
सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये वीडियो नकली है। ये वीडियो तकनीक का गलत उपयोग करके बनाया गया है। इस प्रकार के वीडियो या विज्ञापन किसी को भी नजर आए तो वे भी उसका विरोध कर रिपोर्ट दर्ज कराएं। ताकि इस प्रकार से फर्जी प्रचार प्रसार को रोका जा सके।
राजस्थान विधायक का भी बनाया डीपफेक वीडियो
आपको बतादें कि हाल ही राजस्थान की एक महिला विधायक का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कई महिलाओं के साथ न्यूड दिखाया गया है। उन्होंने इस मामले में एसपी से शिकायत की थी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।