
मुंबई की ताजा खबरें: अपने दो सौतेले बच्चों के साथ क्रूरता करने के आरोप में पुलिस ने 27 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला अपने नाबालिग सौतेले बच्चों पर अत्याचार करती थी. बच्चों के गुप्तांगों पर चाकू गर्म करके रख देने की क्रूरता बरती थी. इस बारे में महिला के पति और बच्चों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र के वसई में यह घटना घटी है.
तलाक के बाद दूसरी शादी की थी पिता ने
इन बच्चों के माता-पिता का तलाक हो गया था. इसलिए 7 और 8 साल के दोनों बेटे पिता के साथ ही रहते थे. पिछले साल ही पिता ने दूसरी शादी की थी. यह माता-पिता द्वारा तय किया गया विवाह था, महिला को पता था कि जिससे उसकी शादी हो रही है, उसकी पहली शादी से दो बेटे हैं. पिता कूरियर बिजनेस का काम करते थे और ज्यादातर यात्रा में ही रहते थे, इसलिए इस पिता को लगा कि उनकी दूसरी पत्नी उनके बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल कर पाएंगी.
लेकिन हाल ही में वीकेंड पर बच्चे अपने पिता के साथ ज्यादा समय बिता रहे थे, इस दौरान पिता ने बच्चों के व्यवहार में बदलाव देखा. साथ ही बच्चों के शरीर पर चोट के निशान भी उन्होंने देखे. इतना ही नहीं जब बच्चों से इन चोटों के बारे में पूछा गया तो बच्चों ने सौतेली मां की क्रूरता के बारे में बताया.
बच्चों के मुताबिक, जबसे पिता ने इस महिला से शादी की है, तब से ही यह महिला उन्हें प्रताड़ित कर रही थी. लेकिन बीते जून में यह असहनीय हद तक पहुँच गई थी. महिला चाकू को गैस पर रखकर गर्म करके बच्चों के गुप्तांगों पर रखकर उन्हें क्रूरता से सजा देती थी. घर के काम समय पर नहीं करने पर वह बच्चों को इस तरह चाकू से दागती थी. इतना ही नहीं यह मां पूरा घर हमारे हाथ से ही साफ करवाती थी, साथ ही घर के बर्तन और कपड़े भी हमारे हाथ से ही धुलवाती थी. स्कूल से आने के बाद घर का सारा काम वह हमसे ही करवाती थी. यह बात किसी से भी कहने पर हालत खराब होने की धमकी देती थी, इसलिए डर के मारे ही बच्चों ने यह बात बताई. इसके बाद पुलिस ने महिला को बाल न्याय अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।