मुंबई में 3 साल की बच्ची पर गिरा कुत्ता, मासूम की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

undefined

मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा शहर में एक तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। वह अपनी मां के साथ पैदल कहीं जा रही थी। तभी एक बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कुत्ता मासूम के ऊपर गिर गया। गंभीर रूप से घायल बालिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Latest Videos

ये घटना बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि जब तीन साल की बच्ची अपनी मां के साथ पैदल निकल रही थी। तभी अमृत नगर के चिराग मेसन बिल्डिंग के समीप से निकलते समय एक कुत्ता पांचवीं मंजिल से अचानक गिरता है। वह सीधा मासूम के ऊपर गिरने से बच्ची अचेत हो जाती है। गंभीर अवस्था में घायल बेटी को उठाकर मां तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंची। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

 

 

पालतू था कुत्ता, इलाज के लिए लेकर गए

जो कुत्ता बिल्डिंग से नीचे गिरा था। वह जैद सैय्यद नामक व्यक्ति का पालतू कुत्ता है। जिसे घटना के तुरंत बाद इलाज के लिए जानवरों के अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : धन के लिए महिलाएं सौंप देती थी तन, धनवर्षा कराने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

कहीं भी आ सकती है मौत

इस हादसे को देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि मौत का कोई भरोसा नहीं है। मौत कहीं भी कैसे भी आ सकती है। चूंकि बच्ची अपनी मां के साथ पैदल ही चल रही थी। लेकिन उसकी मौत आनी थी। तो उसी समय अचानक कुत्ता आकर गिर गया। अगर बच्ची के निकलने और कुत्ते के गिरने में एक मिनट का भी अंतर होता तो शायद बच्ची की जान बच जाती।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य