महाराष्ट्र चुनाव से पहले बड़ी राहत: अब मुंबई में कार और SUV की टोल-फ्री एंट्री

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के पांच प्रमुख टोल बूथों पर हल्के वाहनों के लिए टोल माफ़ी की घोषणा की। जानें पूरी जानकारी।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए पूर्ण टोल माफी की घोषणा की है। यह महत्वपूर्ण फैसला सोमवार आधी रात से लागू होगा, जो लाखों वाहन चालकों को राहत प्रदान करेगा।

बचेंगे 45 से 75 रुपए प्रति वाहन

Latest Videos

मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई में राज्य कैबिनेट की बैठक के दौरान इस घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुंबई के पांच प्रमुख टोल प्लाजा, जिनमें दहिसर, आनंद नगर, वैशाली, ऐरोली, और मुलुंड शामिल हैं, अब हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल-मुक्त होंगे। पहले इन टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों से 45 रुपये और 75 रुपये तक की टोल वसूली की जाती थी, जो 2026 तक लागू थी। बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीश समेत मंत्रीमंडल के सभी लोग मौजूद थे। 

प्रतिदिन इन टोल प्लाजा से गुजरते हैं 3.5 लाख वाहन

महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी दगडू भुसे ने कहा कि मुंबई में प्रवेश करते समय लगभग 3.5 लाख वाहन प्रतिदिन इन टोल बूथों से गुजरते थे, जिनमें से 70 हजार भारी वाहन और 2.80 लाख हल्के वाहन थे। अब हल्के वाहन टोल-मुक्त हो गए हैं, जिससे समय की बचत होगी और ट्रैफिक भी कम होगा। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। खासकर रोजाना इन रूटों पर यात्रा करने वालों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

विधानसभा चुनाव से पहले जनता को मिली राहत

इस फैसले को महाराष्ट्र सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया, जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता को राहत प्रदान करना है। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने की संभावना है। इस चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA), जिसमें कांग्रेस, एनसीपी (एसपी), और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं, का मुकाबला महायुति गठबंधन, जिसमें शिवसेना, एनसीपी और भाजपा शामिल हैं, से होगा। इसे चुनावी घोषणा भी कहा जा रहा है। 

 

ये भी पढ़ें...

क्या है ओसिफिकेशन टेस्ट?...बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

बाबा सिद्दीकी हत्या: साथी की इस 1 गलती के चलते शूटरों ने चुना प्लान B, वर्ना...

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara