
मुंबई। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार (2 फरवरी) को शहर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शहर को बम से उड़ाने की धमकी एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिया गया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरे मैसेज में कहा कि पूरे मुंबई में छह स्थानों पर बम रखे गए हैं। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मैसेज के बाद मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां हरकत में आ गई और सतर्क हो गई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश में जुट गई।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बम से उड़ाने वाले धमकी भरा मैसेज हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर आया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सिटी पुलिस और क्राइम ब्रांच एटीएस को भी सूचना दे दी। बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध स्थानों पर तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को पहले भी मिल चुकी है धमकी
बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ज्वाइंट सीपी ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले की जांच सिटी पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी कर रही है। मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल और मैसेज के जरिए कई धमकियां मिल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने जब्त की 41 लग्जरी कारें, रईसजादों के बेटों के खिलाफ हुई FIR
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।