Mumbai Bomb Threat: मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को 6 इलाकों को बम से उड़ाने की मिली धमकी! मचा हड़कंप

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने वाला मैसेज प्राप्त हुआ। इसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया।

मुंबई। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार (2 फरवरी) को शहर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शहर को बम से उड़ाने की धमकी एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिया गया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरे मैसेज में कहा कि पूरे मुंबई में छह स्थानों पर बम रखे गए हैं। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मैसेज के बाद मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां हरकत में आ गई और सतर्क हो गई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश में जुट गई।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बम से उड़ाने वाले धमकी भरा मैसेज हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर आया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सिटी पुलिस और क्राइम ब्रांच एटीएस को भी सूचना दे दी। बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध स्थानों पर तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा।

Latest Videos

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को पहले भी मिल चुकी है धमकी

बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ज्वाइंट सीपी ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले की जांच सिटी पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी कर रही है। मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल और मैसेज के जरिए कई धमकियां मिल चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने जब्त की 41 लग्जरी कारें, रईसजादों के बेटों के खिलाफ हुई FIR

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi