इंस्टा के इश्क ने करवाया खौफनाक क्राइमः यूट्यूब देख 15 साल की लड़की ने की खुद की डिलीवरी, फिर नवजात को मार डाला

Published : Mar 05, 2023, 04:42 PM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 12:43 PM IST
nagpur NEWS shocking crime stories 15 year old girl gave birth to a baby girl then killed the newborn

सार

महाराष्ट्र के नागपुर से इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक लव स्टोरी का खौफनाक अंजाम सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। यहां 15 साल की लड़की को पहले सोशल मीडिया पर प्यार हुआ, फिर प्रेमी से संबंध बने और वह  गर्भवती हो गई। अब बच्ची को जन्म देकर उसे मार डाला।

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर किसी का कलेजा कांप गया। यहां पहले तो इश्कबाजी यानि प्यार के चक्कर में पढ़कर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद समाज की बदनामी के डर डर से नवजात का गला घोंटकर मार डाला। फिर मासूम के शव को छिपाने के लिए एक प्लास्टिक के पॉलिथीन में भरकर फेंक दिया। बता दें कि लड़की ने अकेले ही यूट्यूब पर देखकर खुद की डिलीवरी की थी।

बेटी का सच सुनते ही परिवार के उड़ गए होश

दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना नागपुर के अंबाझरी पुलिस थाने की बताई जा रही है। जहां एक नाबालिग लड़की अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर रमेश ठाकुर नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई और वह मिलने लगे। इसी दौरान उनके बीच संबंध भी बने। लेकिन परिजनों को इसके बारे में भनक तक नहीं थी। अब जब परिजनों को इस घटना की खबर लगी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद परिवार ने पीड़िता से इस संबंध में बात की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी। फिर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है।

पीड़ित लड़की ने सुनाई अपने इश्क की खतरनाक कहानी

परिवार और पुलिस की पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर रमेश नाम के लड़के से हुई थी। लाइक-कमेंट के बाद हमारी पहचान प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। फिर एक दिन रमेश ने मुझे मिलने बुलाया और सुनसान झाड़ियों किनारे ले गया। वहां पर बहला-फुसलाकर मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में धमकाने लगा कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा और बदनाम कर देगा। बताया जाता है कि इस बीच नाबालिग को गर्भ ठहर गया, लेकिन पीड़िता को बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि उसकी पेट में बच्चा है।

जिस दिन नवजात को जन्म दिया घर पर कोई नहीं था

बताया जा रहा है कि लड़की तब तक समझ पाती कि वो गभवती है तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसलिए उसने गर्भ को नहीं गिराया। वहीं डर के मारे उसने अपने परिजनों को भी कुछ नहीं बताया। जब कभी परिजन उससे कुछ पूछते तो वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दिन निकालती रही। इसी दौरान 3 मार्च को जब वह घर पर अकेली थी तो उसे जोर से दर्द हुआ और उसने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया। बाद में उसने नवजात को मार डाला और शव को प्लास्टिक के थैले में डालकर घर के ही पास हीं छुपा दिया। ताकि परिवार में किसी को इसके बारे में भनक नहीं लगे। मामले की जांच कर रहे संतोष मोयने ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-दोस्ती-सेक्स और धोखा: रोजाना दोस्त की बीवी के साथ मनाता सुहागरात, राज खुलते ही कर दिया मर्डर

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
नशे में रफ्तार, सड़क पर मौत… मिहिर शाह केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा संदेश