चौंकाने वाला वीडियो: अचानक सड़क पर आया जलजला, फटी सड़क, हादसे में बाल-बाल बची युवती

Published : Mar 04, 2023, 08:01 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 08:03 PM IST
Yavatmal News Sudden explosion of underground pipeline captured in CCTV camera video goes viral

सार

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मेनडे चौक पर ऐसा हादसा हुआ है। जिसका वीडियो चौंकाने वाला है। यह वीडियो देखकर लोग भौचक्के हैं। अचानक सड़क के एक हिस्से में मूवमेंट होने लगता है और देखते ही देखते सड़क का सीना चीरकर पानी एक तेज धार फूट पड़ती है।

यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मेनडे चौक पर ऐसा हादसा हुआ है। जिसका वीडियो सबको चौंका रहा है। यह वीडियो देखकर लोग भौचक्के हैं। अचानक सड़क के एक हिस्से में मूवमेंट होने लगता है और देखते ही देखते सड़क का सीना चीरकर पानी एक तेज धार फूट पड़ती है। उस दौरान एक लड़की स्कूटी से गुजर रही थी। वह अचानक हुए इस हादसे की चपेट में आकर जख्मी हो गई। बहरहाल, यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरें में रिकार्ड हो गई। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर सबको चौंका रहा है। यह हादस सड़क के नीचे बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन फटने की वजह से हुआ।

 

 

मेनडे चौक पर फटी अंडरग्राउंड पाइपलाइन

वीडियो में दिख रहा है कि मेनडे चौक पर भूमिगत पाइप लाइन अचानक फट गई और सड़क को तोड़ते हुए पानी की धार निकलने लगती है। बताया जा रहा है कि उस जगह पर जमीन करीब 10 फीट तक फट गई है। पूरी सड़क पर अंडरग्राउंड पाइप लाइन का पानी फैल गया। वायरल हो रहे वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जिस समय पाइप लाइन फटती है। उसी समय एक लड़की उसी सड़क से गुजर रही है। बताया जा रहा है कि वह लड़की अपने घर की तरफ जा रही थी।

सड़क से गुजर रही लड़की हादसे की शिकार

वीडियो में दिख रहा है कि उस समय सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम था। लड़की भी अपनी धुन में स्कूटी चला रही थी और अचानक सड़क पर आए जलजले की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से उसका स्कूटी पर से नियंत्रण नहीं रहा ओर वह गिर पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि उस समय सड़क पर कोई अन्य वाहन गुजर नहीं रहे थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ था काम

दरअसल, यह अंडरग्राउंड पाइप लाइन अमृत योजना के तहत लगाई गई है। पाइप लाइन का काम कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ था। घटना पर ताज्जुब जताते हुए लोग कह रहे हैं कि अंडरग्राउंड पाइप लाइन इस तरह फटने की संभावना नहीं होती है। आसपास के लोग हैरान हैं।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंसानियत शर्मसारः साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किसान ने 8 लाख में बेच दी किडनी!
महाराष्ट्र सरकार ने क्यों बंद करवा दिए Ola Electric के 75 शोरूम?