चौंकाने वाला वीडियो: अचानक सड़क पर आया जलजला, फटी सड़क, हादसे में बाल-बाल बची युवती

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मेनडे चौक पर ऐसा हादसा हुआ है। जिसका वीडियो चौंकाने वाला है। यह वीडियो देखकर लोग भौचक्के हैं। अचानक सड़क के एक हिस्से में मूवमेंट होने लगता है और देखते ही देखते सड़क का सीना चीरकर पानी एक तेज धार फूट पड़ती है।

यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मेनडे चौक पर ऐसा हादसा हुआ है। जिसका वीडियो सबको चौंका रहा है। यह वीडियो देखकर लोग भौचक्के हैं। अचानक सड़क के एक हिस्से में मूवमेंट होने लगता है और देखते ही देखते सड़क का सीना चीरकर पानी एक तेज धार फूट पड़ती है। उस दौरान एक लड़की स्कूटी से गुजर रही थी। वह अचानक हुए इस हादसे की चपेट में आकर जख्मी हो गई। बहरहाल, यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरें में रिकार्ड हो गई। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर सबको चौंका रहा है। यह हादस सड़क के नीचे बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन फटने की वजह से हुआ।

 

Latest Videos

 

मेनडे चौक पर फटी अंडरग्राउंड पाइपलाइन

वीडियो में दिख रहा है कि मेनडे चौक पर भूमिगत पाइप लाइन अचानक फट गई और सड़क को तोड़ते हुए पानी की धार निकलने लगती है। बताया जा रहा है कि उस जगह पर जमीन करीब 10 फीट तक फट गई है। पूरी सड़क पर अंडरग्राउंड पाइप लाइन का पानी फैल गया। वायरल हो रहे वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जिस समय पाइप लाइन फटती है। उसी समय एक लड़की उसी सड़क से गुजर रही है। बताया जा रहा है कि वह लड़की अपने घर की तरफ जा रही थी।

सड़क से गुजर रही लड़की हादसे की शिकार

वीडियो में दिख रहा है कि उस समय सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम था। लड़की भी अपनी धुन में स्कूटी चला रही थी और अचानक सड़क पर आए जलजले की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से उसका स्कूटी पर से नियंत्रण नहीं रहा ओर वह गिर पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि उस समय सड़क पर कोई अन्य वाहन गुजर नहीं रहे थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ था काम

दरअसल, यह अंडरग्राउंड पाइप लाइन अमृत योजना के तहत लगाई गई है। पाइप लाइन का काम कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ था। घटना पर ताज्जुब जताते हुए लोग कह रहे हैं कि अंडरग्राउंड पाइप लाइन इस तरह फटने की संभावना नहीं होती है। आसपास के लोग हैरान हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM