मार्निंग वॉक पर निकले 'नेताजी' की क्रिकेट बैट और स्टम्प से पिटाई करने वाले मुंह छुपाकर सबसे बचे, मगर CCTV ने पकड़ लिया

मनसे नेता संदीप देशपांडे पर शिवाजी पार्क में हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भांडुप पश्चिम इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 टीमों का गठन किया है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 4, 2023 4:37 AM IST / Updated: Mar 04 2023, 10:10 AM IST

मुंबई. मनसे नेता संदीप देशपांडे( attack on MNS leader Sandeep Deshpande) पर शिवाजी पार्क में हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भांडुप पश्चिम इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 टीमों का गठन किया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर घायल कर दिया था। उन्हें इलाज के लिए हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह हमला उस समय हुआ था, जब वे मार्निंग वॉक के लिए निकले थे।

मनसे के नेता संदीप देशपांडे शुक्रवार(3 मार्च) सुबह मध्य मुंबई के दादर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर थे, तभी उन पर कुछ लोगों ने क्रिकेट बैट और स्टंप से हमला कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिवाजी पार्क पुलिस ने मनसे महासचिव और पूर्व पार्षद पर हमला करने के आरोप में तीन से चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में देशपांडे के दाहिने हाथ में दो फ्रैक्चर हुए हैं और पैर में चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने कहा कि वो हमलावरों की पहचान का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। पुलिस ने 307 (हत्या का प्रयास) और 506-II (आपराधिक धमकी) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

इस हमले के बाद देशपांडे के पार्टी सहयोगी अखिल चित्रे ने बाद में एक वीडियो जारी कर कहा कि हमलावरों को उसी तरीके से जवाब दिया जाएगा।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी टैक्सी में आया था और टैक्सी से फरार हो गया। हमले के बाद शिवाजी पार्क के लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। तब तक हमलावर भाग गए थे।

हमले के बाद घायल देशपांडे को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अमित ठाकरे भी हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें

चोर हो या पुलिस; सबकी अवैध प्रॉपर्टी को मिट्टी में मिलाने चल पड़ा बुलडोजर, इसी रिसॉर्ट से चलती थी इस ASP की गुंडागर्दी

Black धन-दे दनादन: नेताओं, उनके 'खास' और IAS के पास इतना पैसा कि हमारीं 7 पुश्तें भी दोनों हाथों से खर्च करें, तो भी खत्म न हो

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा