नौकरी की तलाश कर रही महिला को जालसाजों ने दिया धोखा, कहा ओमान में मिलेगी नौकरी, कर दिया सेक्स रैकेट में सौदा

महाराष्ट्र की एक महिला को ओमान में नौकरी का झांसा देकर सेक्स रैकेट में बेचने के मामले में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। महिला ठाणे जिले की रहने वाली है। महिला के बदले दो एजेंटों को तीन लाख रुपए मिले थे।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक महिला को ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सेक्स रैकेट संचालकों को बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। महिला की उम्र 43 साल है। वह सिंगल मदर है।

महिला को नौकरी की जरूरत थी। वह अखबारों और वेबसाइटों पर नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर उसने नौकरी संबंधी विज्ञापन देखा और अप्लाई कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क किया और नौकरी के कई ऑफर दिए।

Latest Videos

एजेंटों ने महिला को सेक्स रैकेट चलाने वालों के हाथों बेचा

काशीमीरा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर संदीप कदम ने कहा कि आरोपियों ने महिला को नौकरी का झांसा देकर पिछले साल जुलाई में ओमान भेजा था। महिला ओमान पहुंची तो उसे एयरपोर्ट से एक बंगले में ले जाया गया। इसके बाद महिला को पता चला कि उसे सेक्स रैकेट चलाने वालों के हाथों बेच दिया गया है। महिला ने भागने की कोशिश की तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। महिला ने उसे ओमान भेजने वाले दो एजेंटों ने सेक्स रैकेट के बारे में पूछा तो उन्होंने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- खूबसूरती पर मत जाइए, खतरनाक निकली ये लेडी इंस्पेक्टर, छुट्टियां लेकर किया ऐसा कांड कि हो गई सस्पेंड

महिला के बदले एजेंटों ने लिए थे तीन लाख रुपए

संदीप कदम ने बताया कि महिला को ओमान भेजने वाले दोनों एजेंटों का ऑफिस नवी मुंबई में है। महिला को पता चला कि उसे ओमान भेजने वाले दोनों एजेंट को ओमान में सेक्स रैकेट चलाने वालों से तीन लाख रुपए मिले थे। महिला ने ओमान में मौजूद एजेंट को 1.65 लाख रुपए दिए तब उसे अगस्त में भारत लौटने दिया गया। भारत आकर महिला ने दोनों एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- नौ विपक्षी दलों के नेताओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लगाया केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh