रूठकर बीवी गई मायके, पति ने नए कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाया फिर लाइव स्ट्रीम स्टार्ट कर किया शॉकिंग काम

महाराष्ट्र के नागपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। बीवी के झगड़ा करके जाने के बाद तनाव में आए युवक ने सोशल मीडिया में लाइव स्ट्रीम करते हुए सुसाइड कर लिया। वीडियो वायरल होते ही पता चला तो घर में मचा कोहराम। घर में लगी लोगों की भीड़।

Contributor Asianet | Published : Apr 4, 2023 3:26 PM IST / Updated: Apr 04 2023, 08:59 PM IST

नागपुर (nagpur news). महाराष्ट्र के नागपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक 27 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति ने सोशल मीडिया में लाइव स्ट्रीम करते हुए शॉकिंग कांड कर लिया। घटना की जानकारी घर के लोगों व रिश्तेदारों को सुबह वीडियो वायरल होने के बाद हुई। वारदात शहर के कुंभारे कालोनी की है। मामले की जांच न्यू कमाठी थाने की पुलिस कर रही है। मृतक की पहचान कृतंक डोंगरे के रूप हुई।

अकेला होने पर बनाया प्लान, सुसाइड का कर दिया लाइव स्ट्रीम

दरअसल कृतंक ज्वाइंट फैमिली में रहता था। लेकिन सोमवार के दिन घर में ना तो उसकी पत्नी थी ना ही माता पिता थे। छोटे भाई बहन भी अपने पिता के साथ अपने गांव वाले घर गए हुए थे। इसी बात का फायदा उठाते हुए युवक ने देर रात सीलिंग फैन में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने सुसाइड का सोशल मीडिया में लाइव स्ट्रीम किया। लाइव स्ट्रीम करीब 40 मिनट तक चला।

नए कपड़े पहन हुआ तैयार फिर पत्नी के अकाउंट से किया लाइव स्ट्रीम

युवक ने सुसाइड से पहले जमकर शराब पी इसके बाद घर में रखे नए कपड़े पहने। माथे पर तिलक लगाया। इसके बाद अपनी वाइफ के सोशल मीडिया अकाउंट से लाग इन करने के बाद लाइव स्ट्रीम स्टार्ट करते हुए अपने दोस्तों को कहा- क्या कह रहे हो दोस्तों। इसके बाद कुछ नहीं बोला बल्कि सिर्फ इशारे किए और फिर पानी से माथे में लगाया तिलक पोछा फिर पंखे में लगाए फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। जिस दौरान युवक ने उस समय उसके दोस्तों में कोई भी लाइव नहीं था इसके चलते किसी को युवक के सुसाइड का पता नहीं चला।

तनाव के चलते युवक ने किया ये काम

घटना की जानकारी परिवार और रिश्तेदारों को सुबह वीडियो वायरल होने के बाद पता चला। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि युवक काफी समय से बेरोजगार था साथ ही नशे का आदि था। इसके साथ ही उसका पत्नी से भी झगड़ा होता था। रोज रोज होने वाले झगड़े से परेशान होकर पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। इसके बाद युवक तनाव में रहने लगा और ये खौफनाक कदम उठा लिया। सुसाइड से पहले युवक ने अपनी मर्जी से सुसाइड करने का पोस्ट किया है। घटना का पता चलते ही युवक के घर रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। मृतक का परिवार सदमे में है।

इसे भी पढ़े- 9वीं के स्टूडेंट ने किया सुसाइड: मां को बहाने से घर से निकाला, दोस्त से कहा-आखिरी बार ऑलनाइल गेम खेल रहा हूं

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी जीत के बाद पहली बार आ रहे वाराणसी, जानें पूरा schedule
Weather Update: इस बार क्यों पड़ रही है ज्यादा गर्मी ? सुबह, शाम रात में भी आराम नहीं!
PM Modi LIVE: पीएम-किसान सम्मान सम्मेलन वाराणसी
PM Kisan Yojna 17th Installment: Shivraj Singh Chouhan का 17वीं किस्त जारी होने से पहले बड़ा बयान