
नासिक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इससे पहले वह पूजा करने कालाराम मंदिर गए। उन्होंने मंदिर में सफाई भी की। पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर प्रहार किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।
नासिक के तपोवन मैदान में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा, "मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी मंदिरों में साफ-सफाई करें। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से फिर अपना आग्रह दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के अवसर पर देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें।"
21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं युवा
नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानव तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है। श्री ऑरोबिन्दो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद भी कहते थे भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र, उनकी बौद्धिकता पर टिकी है।"
पीएम ने युवाओं से कहा, "आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे। आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं। इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं।"
युवाओं के राजनीति में आने से परिवारवाद का प्रभाव होगा कम
पीएम ने कहा, "लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी राष्ट्र का भविष्य उतना ही बेहतर होगा। अगर आप सक्रिय राजनीति में आते हैं तो आप परिवारवाद की राजनीति के प्रभाव को उतना ही कम करेंगे। आप जानते हैं कि परिवारवाद की राजनीति ने देश का कितना नुकसान किया है। लोकतंत्र में भागीदारी का एक और महत्वपूर्ण तरीका है कि आप अपनी राय वोट के जरिए जाहिर करें। आपमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इस बार पहली बार वोट डालेंगे। फर्स्ट टाइम वोटर हमारे लोकतंत्र में नई ऊर्जा ला सकते हैं। इसलिए वोट करने के लिए आपका नाम लिस्ट में आए इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर लीजिए।"
यह भी पढ़ें- कालाराम मंदिर में पूजा के वक्त प्रभु श्री राम की भक्ति में डूबे पीएम मोदी, 'युद्ध कांड' सुनने के लिए लिया AI का सहारा
उन्होंने कहा, "अगले 25 वर्षों का यह अमृतकाल आपके लिए कर्तव्य काल भी है। जब आप अपने कर्तव्यों को सर्वोपरी रखेंगे तो समाज भी आगे बढ़ेगा, देश भी आगे बढ़ेगा। इसलिए आपको कुछ सूत्र याद रखने होंगे। जितना हो सके लोकल को प्रमोट कीजिए। मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल कीजिए। किसी भी तरह के ड्रग्स और नशे की लत से दूर रहिए। माताओं, बहनों और बेटियों के लिए अपशब्द करने का जो चलन है उसके खिलाफ आवाज उठाइए।"
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।