नासिक में रोड शो के बाद पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर में की पूजा, भारत के सबसे लंबे सी ब्रिज का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक पहुंचे। उन्होंने रोड शो किया है। वहां 30,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम ने मुंबई में देश के सबसे लंबे सी ब्रिज अटल सेतु का उद्घाटन किया।

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की यात्रा पर थे। उन्होंने नासिक में रोड शो किया। पीएम की झलक पाने के लिए सड़क पर जन सैलाब उमड़ा। पीएम के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी थे।

 

Latest Videos

 

पीएम सुबह करीब 10:45 बजे नासिक पहुंचे। इसके बाद रोड शो शुरू किया। इसके बाद वह  राम कुंड और काला मंदिर गए और दर्शन पूजन किया। पीएम मोदी ने नासिक के तपोवन मैदान में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इसके बाद मुंबई गए।

 

 

नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 30,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अटल बिहारी वाजपेई सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया और इसपर यात्रा की। इसके बाद पीएम नवी मुंबई में रोड शो किया। पीएम नवी मुंबई के एयरपोर्ट ग्राउंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 

 

भारत का सबसे लंबा सी ब्रिज है अटल सेतु

अटल सेतु का निर्माण 17,840 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है। यह लगभग 21.8 किमी लंबा 6-लेन पुल है। यह भारत का सबसे लंबा सी ब्रिज है। इसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है। पीएम मोदी ने दिसंबर 2016 में पुल की आधारशिला रखी थी।

भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला रखेंगे पीएम

मोदी ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला रखेंगे। 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। यह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास होगा जो ऑरेंज गेट और मरीन ड्राइव के बीच यात्रा के समय को कम करेगा।

यह भी पढ़ें- ये है भारत का सबसे लंबा सी ब्रिज, बाइक-ऑटो चलने की इजाजत नहीं, इतनी है स्पीड लिमिट

पीएम सूर्या क्षेत्रीय थोक पेयजल परियोजना का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित किया। 1975 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित यह परियोजना महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पेयजल देगी। इससे लगभग 14 लाख आबादी को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: RSS प्रमुख मोहन भागवत को मिला आमंत्रण, बोले- 'यह सौभाग्यशाली अवसर'

मोदी लगभग 2,000 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें 'उरण-खारकोपर रेलवे लाइन के चरण 2' का समर्पण शामिल है। यह नवी मुंबई से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। पीएम उरण रेलवे स्टेशन से खारकोपर तक चलने वाली ईएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara