NCP में बगावत के बाद मेल मिलाप का खेल: शरद पवार से मिला अजित पवार खेमा, पैर छूकर मांगा 'आशीर्वाद'

NCP में बगावत के बाद मेल मिलाप का खेल चल रहा है। अजीत पवार खेमे ने रविवार को शरद पवार से मुलाकात की और उनका "आशीर्वाद" मांगा।

Vivek Kumar | Published : Jul 16, 2023 9:39 AM IST / Updated: Jul 16 2023, 03:17 PM IST

मुंबई। NCP (Nationalist Congress Party) में बगावत के बाद मेल मिलाप के दिखावे का खेल चल रहा है। रविवार को अजीत पवार खेमे के नेता शरद पवार के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शरद पवार से पैर छूकर आशीर्वाद मांगा।

दो जुलाई को अजीत पवार ने अपने समर्थक विधायकों को साथ लेकर पार्टी से बगावत कर दिया था। इसके बाद एनसीपी दो खेमे में बंट गई है। एक खेमा एनसीपी के संस्थापक और प्रमुख शरद पवार का है। दूसरा खेमा अजीत पवार का है।

प्रफुल्ल पटेल बोले- हम शरद पवार से आशीर्वाद लेने आए थे

अजित पवार ने रविवार को राकांपा मंत्रियों हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, अदिति तटकरे और दिलीप वालसे पाटिल के साथ राज्य सचिवालय 'मंत्रालय' के पास स्थित वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की। वाईबी चव्हाण केंद्र से बाहर आने पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमें पता चला कि शरद पवार वाईबी चव्हाण केंद्र में हैं तो हम मिलने चले आए। हमने पहले से समय नहीं मांगा था। हम सभी शरद पवार से आशीर्वाद लेने आए हैं। हमने पैर छूकर उनसे आशीर्वाद मांगा।"

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमने शरद पवार से ऐसा निर्णय लेने का अनुरोध किया है, जिससे पार्टी एकजुट रहे। उन्होंने हमारी बातें सुनी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।" पटले ने कहा कि अजित पवार खेमे की राय है कि पार्टी बरकरार रहनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- पार्टी तोड़ने के बाद पहली बार चाचा शरद पवार के घर पहुंचे अजीत पवार, कैबिनेट विस्तार में NCP को मिले प्रमुख विभाग

शुक्रवार को शरद पवार के घर गए थे अजीत पवार

गौरतलब है कि शुक्रवार रात को अजीत पवार शरद पवार के घर सिल्वर ओक गए थे। वह शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से मिलने और उनका हालचाल जाना। शुक्रवार को ही प्रतिभा हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने पर घर लौटीं थी। उनकी सर्जरी हुई थी। अजीत अपनी चाची प्रतिभा के करीबी माने जाते हैं। 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बगावत कर दिया और देवेंद्र फड़नवीस के साथ मिलकर चंद घंटों की सरकार बनाई थी। उस वक्त प्रतिभा ने अजीत को वापस पार्टी में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Share this article
click me!