साइबर क्रिमिनल्स ने एक्ट्रेस को किया कॉल, तो उसके प्राण सूख गए, 'जामताड़ा' के एक्टर को भी नहीं छोड़ा

Published : Feb 27, 2023, 12:31 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 12:34 PM IST
 digital extortion

सार

साइबर क्रिमिनल्स के हौसले कितने बुलंद हैं, ये दो मामले इसका उदाहरण हैं। कानून से बेखौफ साइबर क्रिमिनल्स किसी को नहीं छोड़ रहे। हैरानी की बात है वेबसीरिज जामताड़-सबका नंबर आएगा' फेम एक्टर भी साइबर क्राइम का शिकार हो गया। 

मुंबई. साइबर क्रिमिनल्स के हौसले कितने बुलंद हैं, ये दो मामले इसका उदाहरण हैं। कानून से बेखौफ साइबर क्रिमिनल्स किसी को नहीं छोड़ रहे। हैरानी की बात है वेबसीरिज जामताड़-सबका नंबर आएगा' फेम एक्टर भी साइबर क्राइम का शिकार हो गया।

पहले जानिए, कैसे कास्टिंग के बहाने एक एक्ट्रेस को फंसाया गया?

साइबर क्रिमिनल्स अब एक्ट्रेस-एक्टर को टार्गेट कर रहे हैं। डिजिटल जबरन वसूली करने वाले महत्वाकांक्षी अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और मॉडलों के सोशल मीडिया अकाउंट को संदिग्ध लिंक भेजकर हैक कर रहे हैं। इसके बाद उनसे पैसे की मांग की जा रही है। ऐसा ही एक मामला 30 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री विद्या प्रसाद के साथ हुआ है। विद्या ने शुक्रवार(24 फरवरी) को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 20 फरवरी को किसी ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया था। इसके बाद उस अपराधी ने उनसे खाता फिर से खोलने के लिए 50,000 रुपये की मांग की।

पुलिस के अनुसार शिकायत में कहा गया कि जब एक्ट्रेस ने पैसे देने से मना किया, तो हैकर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें भेजने की धमकी दी। विद्या ने बैरिस्टर बाबू, मीत, मेरी आशिकी तुमसे ही और ये मोहब्बतें जैसे शो में काम किया है।

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा-“मुझे पिछले महीने एक दोस्त से एक लिंक मिला। उन्होंने मुझे एक मैसेज के माध्यम से बताया कि वेब-सीरिज आश्रम के नए सेशन के लिए कास्टिंग हो रही थी और उन्होंने लिंक पर सभी डिटेल्स भर दिए थे और मुझे भी ऐसा ही करना चाहिए। उसने मुझे एक स्क्रीनशॉट भी भेजा। मुझे डिटेल्स समझ नहीं आ रही थी। इसलिए बाद में मैंने उनकी मदद ली और उनके साथ एक ओटीपी शेयर किया। इसके बाद अकाउंट हैक हो गया।”

एक्ट्रेस ने कहा, “फिर मुझे इंटरनेट कॉल और मैसेज मिलने लगे और हैकर ने मुझे मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस देने के बदले 50,000 रुपये की मांग की। जब मैंने इनकार कर दिया, तो उसने मुझे गाली दी और मेरे फॉलोअर्स को मार्फ्ड की हुईं अश्लील तस्वीरें भेजने की धमकी दी।”

इसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस से संपर्क किया। एक्ट्रेस ने कहा-“इस बीच, मैंने इंस्टाग्राम को एक मेल लिखा और उन्हें बताया कि क्या हुआ था। उन्होंने मेरी मदद की और आखिरकार चार दिन बाद मुझे अपने खाते तक एक्सेस मिली।”

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "हमने इंडियन पेनल कोड की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें 385, 504 और 507 और आईटी अधिनियम की धारा 43 और 66 शामिल हैं।"

वेब सीरीज जामताड़ा और कार्टेल के साथ-साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके 35 वर्षीय अभिनेता विनोद सूर्यवंशी के सोशल मीडिया अकाउंट इसी तरह नवंबर 2022 में हैक कर लिए गए थे। इसके बाद उन्होंने वर्सोवा पुलिस से संपर्क किया था।

विनोद ने कहा- "मेरे खाते अभी भी एक्टिव हैं, लेकिन उन तक मेरा एक्सेस नहीं है। हैकर उनका इस्तेमाल कर रहा है और मेरे फॉलोअर्स को मैसेज भेजकर उनसे पैसे की मांग कर रहा है। मैंने नए इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट खोले हैं।”

यह भी पढ़ें

जामताड़ा के इन साइबर क्रिमिनल्स की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, पुलिस ने 14 किमी पैदल चलकर जंगल में जाकर पकड़ा

लेडी जेलर को लेकर कैदी ने देख लिया कुछ ऐसा कि बुला ली मीडिया, आरोप सुनकर उड़ गए होश

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों के घर छोड़ने की चौंकाने वाली वजहः मुंबई में 1 महीने में 82 बच्चे लापता, मायानगरी में हड़कंप
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर